₹370 टच करेगा मल्टीबैगर Defence PSU Stock, नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट; सालभर में 150% उछला
Defence PSU Stock to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस Bharat Electronics (BEL) पर बुलिश हैं और 15 फीसदी तक अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
Defence PSU Stock to Buy
Defence PSU Stock to Buy
Defence PSU Stock to Buy: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयर में मंगलवार (30 जुलाई) को दायरे में कारोबार करता दिखाई दिया. डिफेंस कंपनी (Defence PSU) ने सोमवार को पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे जारी किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 46.21 फीसदी बढ़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस Bharat Electronics (BEL) पर बुलिश हैं और 15 फीसदी तक अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ये Defence PSU Stock निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. सालभर का रिटर्न करीब 150 फीसदी है.
BEL: ₹370 तक जाएगा भाव
जेफरीज (Jefferies) ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर खरीदारी की सलाह है. साथ ही टारगेट प्राइस 305 रुपये से बढ़ाकर 370 रुपये प्रति शेयर किया है. सोमवार को शेयर 321 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे दमदार हरे हैं. FY24-27E के दौरान 76,700 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक हो सकती है. इससे कंपनी को रेवेन्यू विजिबिलिटी मिलेगी. कंपनी के पास 3 साल के लिए 56,600 करोड़ के ऑर्डर पाइपलाइन में हैं. एक्सपोर्ट ऑर्डर जबरदस्त है.
नोमुरा (Nomura) ने BEL पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 350 से बढ़ाकर 363 किया है. मैक्वायरी (Macquarie) ने 350 के टारगेट के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है.
BEL: कैसे रहे Q1 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का पहली तिमाही (Q1FY25) में डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) का नेट प्रॉफिट 46.21 फीसदी बढ़ा है. डिफेंस कंपनी का मुनाफा 530.84 करोड़ रुपये बढ़कर 776.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मुनाफे में 46.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहीं, जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3446.69 करोड़ रुपये से उछलकर 4105.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
अप्रैल-जून तिमाही में डिफेंस पीएसयू का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 41 फीसदी बढ़कर 937 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में EBITDA 665 करोड़ रुपये था. कंपनी की मार्जिन 340 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 22.3 फीसदी हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 19% थी.
BEL: सालभर में 150% रिटर्न
BELस्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने में शेयर 36 फीसदी और 6 महीने में 70 फीसदी उछला है. साल 2024 में अब तक शेयर 70 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर में करीब 150 फीसदी और 2 साल में 250 फीसदी की तेजी आई है. BSE पर स्टॉक 52 वीक हाई 340.35 और लो 123.55 है. कंपनी का मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:17 PM IST