नतीजों के बाद Defence PSU Stock भरेगा नई उड़ान, सालभर में 130% रिटर्न के बाद ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट
Defence PSU Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने HAL के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 22 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड (HAL Dividend) का भी ऐलान किया है.
Defence PSU Stocks to Buy
Defence PSU Stocks to Buy
Defence PSU Stocks to Buy: डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के स्टॉक्स में आज (13 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. तीसरी तिमाही के दमदार नतीजों के दम पर स्टॉक में तगड़ा मूवमेंट बना हुआ है. बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका यह डिफेंस नतीजों के बाद एक बार फिर दौड़ने को तैयार नजर आ रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने HAL के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 22 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड (HAL Dividend) का भी ऐलान किया है.
HAL Target Price: ₹3225 तक जाएगा भाव
CLSA ने HAL पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3225 रुपये रखा है. स्टॉक का भाव 12 फरवरी 2024 को 2846 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 13-14 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में यह स्टॉक 130 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. जबकि 6 महीने में शेयर 50 फीसदी उछल चुका है. लॉन्ग टर्म में अगर 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो इसमें निवेशकों को 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,132 और लो 1,201.30 है.
HAL पर क्या है ब्रोकरेज की राय
CLSA का कहना है कि कंपनी को चौथी तिमाही में 3.6 अरब डॉलर के बड़े ऑर्डर मिल सकता है. तीसरी तिमाही से ही इसका इंतजार है. कंपनी का 3Q Ebitda 6 फीसदी बढ़ा है लेकिन मार्जिन में 31bps की गिरावट है. ट्रेजरी इकनम में 44 फीसदी की बढ़ोतरी और डिप्रिसिएशन चार्ज कम रहने से कंपनी के मुनाफे को सपोर्ट मिला है.
HAL: कैसे रहे Q3 नतीजे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Defence PSU HAL का तीसरी तिमाही (Q3FY24) में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1155 करोड़ से बढ़कर 1261 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. दिसंबर 2023 तिमाही में HAL की कंसो आय 5566 करोड़ रुपये से बढ़कर 6061 करोड़ रुपये (YoY) हो गई. तीसरी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 985 करोड़ रुपये से बढ़कर 1435 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी की मार्जिन 17.4% से बढ़कर 23.7% हो गया. डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) ने शेयरधारकों के लिए अपने पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू पर 22 रुपये प्रति शेयर यानी 440 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:00 PM IST