₹3225 का लेवल टच करेगा Defence PSU Stock, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, कहा - तुरंत खरीदें
Defence PSU Stock: HAL का शेयर सालभर की अवधि में 140 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. शेयर केवल 6 महीने में 50 फीसदी की उछाल दिखा.
Defence PSU Stock: शेयर बाजार में नए ऑल टाइम हाई के बाद बड़ा करेक्शन देखने को मिल रहा. इसमें दमदार क्वालिटी वाले शेयर ही परफॉर्म कर रहे. दमदार परफॉर्मेंस वाले शेयरों में डिफेंस सेक्टर के शेयर भी शामिल हैं, जोकि लगातार मिल रहे ऑर्डर के चलते ब्रोकरेज और इनवेस्टर्स के फेवरेट बने हुए हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL Share) पर बुलिश रेटिंग दी है.
CLSA on HAL Share
CLSA ने HAL पर जारी ताजा रिपोर्ट में शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट को बढ़ाया है. इसे 2055 रुपए से बढ़ाकर 3225 रुपए कर दिया है. शेयर 17 जनवरी को 2959 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज ने कहा कि इस साल की पहली छमाही में घरेलू ऑर्डर्स मिलने की रफ्तार धीमी होगी. हालांकि. बाजार को 2024 के मध्य में होने वाले लोकसभा चुनाव में कैपेक्स पर फोकस करने वाली मोदी सरकार की वापसी की उम्मीद है.
HAL Share का परफॉर्मेंस
HAL का शेयर सालभर की अवधि में 140 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. शेयर केवल 6 महीने में 50 फीसदी की उछाल दिखा. शेयर का 52-वीक हाई 3,078 रुपए है, जोकि इसी साल 5 जनवरी को बनाया. कंपनी का कुल मार्केट 1.93 लाख करोड़ रुपए है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:52 AM IST