Q4 नतीजे देंगे इस IT शेयर को बूस्ट, 3 साल में 420% दे चुका है रिटर्न; जानें शेयर का अगला टारगेट
Q4 रिजल्ट जारी करने के बाद आईटी सेक्टर की कंपनी Cyient Limited का स्टॉक आज 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. मोतीलाल ओसवाल ने 25 फीसदी अपसाइड के लिए BUY की सलाह दी है. कंपनी ने 320 फीसदी का डिविडेंड भी दिया है.
चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद IT कंपनी Cyient Limited के शेयरों में जबरदस्त एक्शन दिख रहा है. आज इस शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 1170 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान यह 1193 रुपए के स्तर तक पहुंचा जो 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है. शानदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर में BUY की सलाह दी है. बता दें कि कंपनी ने प्रति शेयर 320 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
1360 रुपए का दिया टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने साएंट लिमिटेड के लिए 1360 रुपए का टारगेट दिया है. गुरुवार को यह स्टॉक 1091 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. इसके मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 25 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 320 फीसदी यानी प्रति शेयर 16 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.
Q4 रिजल्ट कैसा रहा?
Q4 में साएंट लिमिटेड की कंसोलिडेटेड टोटल इनकम तिमाही आधार पर 6.45 फीसदी और सालाना आधार पर 42.36 फीसदी के उछाल के साथ 1752 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 163.20 करोड़ रुपए का रहा. कुल बिक्री 597.20 करोड़ रुपए रही और सालाना आधार पर इसमें 25.25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
16 रुपए का तीसरा डिविडेंड
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
डिविडेंड डीटेल की बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने तीसरा डिविडेंड दिया है. पहला डिविडेंड मई 2022 में प्रति शेयर 14 रुपए और दूसरा डिविडेंड अक्टूबर में 10 रुपए प्रति शेयर का दिया गया था. अब 16 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. FY2023 में कुल 40 रुपए का डिविडेंड दिया गया है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:08 PM IST