Dividend Stock: निवेशकों पर होगी पैसों की बारिश! ये कंपनी दे रही हर शेयर पर ₹15 का डिविडेंड, चेक करें एक्स डेट
जबरदस्त नतीजों के बाद कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए FY23 के लिए 15 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए 16 नवंबर रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक शेयर का एक्स-डिविडेंड डेट 15 नवंबर होगा. कंपनी की योजना है कि शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड 6 दिसंबर या उससे पहले तक मिल जाए.
Dividend Stock: शेयर बाजार में दो दिन से गिरावट जारी है. लेकिन गिरावट वाले बाजार में भी कुछ कंपनियां निवेशकों को खुश कर दे रही हैं. इसी कड़ी में सरकारी कंपनी कोल इंडिया (Coal India) ने निवेशकों को खुशखबरी दी है. दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी ने FY23 के लिए डिविडेंड देने का फैसला लिया है. शेयरधारकों को प्रति शेयर पर 15 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे भी अच्छे पेश किए. यही नहीं शेयर ने पिछले 6 महीने में 50 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
निवेशकों को मिलेगा जबरदस्त डिविडेंड
जबरदस्त नतीजों के बाद कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए FY23 के लिए 15 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए 16 नवंबर रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक शेयर का एक्स-डिविडेंड डेट 15 नवंबर होगा. कंपनी की योजना है कि शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड 6 दिसंबर या उससे पहले तक मिल जाए.
दूसरी तिमाही में मुनापा 104% बढ़ा
कोल इंडिया को दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा 104 फीसदी बढ़कर 6,044 करोड़ रुपए रहा, जो कि सालभर की समान तिमाही में 2,932 करोड़ रुपए था. नेट बिक्री भी 29 फीसदी बढ़कर 27,538 करोड़ रुपए हो गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कच्चे कोयले का उत्पादन भी बढ़ा
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का कुल खर्च 23,770 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले 20,424 करोड़ रुपए थी. कच्चे कोयले का उत्पादन दूसरी तिमाही के दौरान बढ़कर 139.22 मिलियन टन हो गया है, जो कि सालभर पहले की तिमाही में 125.83 मिलियन टन थी.