ऑटो सेक्टर के इन स्टॉक्स पर CLSA ने किया डाउनग्रेड; Bajaj Auto, Eicher Motors और TVS Motor में दी बिकवाली की राय
CLSA ने Bajaj Auto और Eicher Motors को डाउनग्रेड किया है. इससे पहले 5 दिसंबर 2023 को भी दोनों शेयरों पर डाउनग्रेड किया था.
शेयर बाजार में 17 जनवरी को लगातार दूसरे प्रॉफिटबुकिंग दर्ज की जा रही. बाजार की हलचल में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ऑटो सेक्टर के 2 व्हीलर सेगमेंट पर रेटिंग डाउनग्रेड किया है. डेढ़ महीने में ब्रोकरेज ने दूसरी बार डाउनग्रेड किया है. इससे पहले CLSA ने Bajaj Auto और Eicher Motors को डाउनग्रेड किया है. इससे पहले 5 दिसंबर 2023 को भी दोनों शेयरों पर डाउनग्रेड किया था.
CLSA फिर किया डाउनग्रेड
कंपनी नई रेटिंग
Bajaj Auto Sell
Eicher Motors Sell
2W स्टॉक्स पर CLSA की स्ट्रैटेजी
CLSA ने ताजा रिपोर्ट में 2W स्टॉक्स केवल Hero MotoCorp पर बुलिश रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग के साथ 4964 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है, जोकि पहले 4127 रुपए था. जबकि TVS Motor पर Sell की रेटिंग के साथ 1438 रुपए का टारगेट दिया है. Bajaj Auto पर Sell की रेटिंग के साथ 6315 रुपए का टारगेट दिया. Eicher Motors पर भी बिकवाली की रेटिंग दी है. शेयर पर 3716 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है.
CLSA 2W कंपनियों पर क्यों है सतर्क?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल, CLSA को Hero MotoCorp के अलावा सेगमेंट की अन्य कंपनियों के शेयर महंगे लगते हैं. जबकि बाजार पहले से ही कुछ सालों के लिए वॉल्यूम में डबल डिजिट ग्रोथ को प्राइस-इन कर रहा है. साथ ही अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर की वजह से मार्जिन डायल्यूट होने का अनुमान है. सभी कंपनियों के अफोर्डेबल E-2W लॉन्च करने के वजह से कंपिटीशन बढ़ेगा.
2W कंपनियों के वैल्युएशंस
शेयर वैल्युएशन (FY25E P/E)
Hero MotoCorp 21x
Eicher Motors 24.7x
Bajaj Auto 25.9x
TVS Motor 39.7x
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:57 PM IST