Buzzing Stock: एक ही दिन में इस शेयर ने दर्ज की 150% की उछाल, जानें कौन से स्टॉक ने किया ये कमाल
Buzzing Stock: Buzzfeed के शेयर प्राइस (Buzzfeed Stock Price) में गुरुवार को एक ही दिन में 150% की उछाल दर्ज की गई है. अमेरिकी बाजारों में लिस्टेड कंपनी के शेयर 2.09 डॉलर प्रति शेयर पर दर्ज हो रहे थे.
Buzzing Stock: अमेरिकी शेयर बाजारों में एक शेयर ने जबरदस्त उछाल दर्ज की है. अमेरिकन इंटरनेट मीडिया कंपनी Buzzfeed के शेयर प्राइस (Buzzfeed Stock Price) में गुरुवार को एक ही दिन में 150% की उछाल दर्ज की गई है. अमेरिकी बाजारों में लिस्टेड कंपनी के शेयर 2.09 डॉलर प्रति शेयर पर दर्ज हो रहे थे. कंपनी के शेयर 1.2 पर खुले थे, लेकिन एक खास खबर आने के बाद ये 2.88 डॉलर के हाई पर चला गया. इसकी क्लोजिंग 2.09 डॉलर पर हुई थी.
Buzzfeed Share में क्यों आई है तेजी?
दरअसल, कंपनी को लेकर रिपोर्ट आई है कि वो Meta Platform Inc. के साथ एक डील किया है. उसका प्लान कंटेंट क्रिएशन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence-AI) के इस्तेमाल का है. डिजिटल मीडिया कंपनी अपने ऑनलाइन क्विज़ और कंटेंट को बेहतर करने और ज्यादा पर्सनलाइज करने के लिए AI का इस्तेमाल करेगी. The Wall Street Journal की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी OpenAI के ChatGPT का इस्तेमाल करना चाहती है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta, Buzzfeed को इसके लिए लाखों डॉलर्स दे सकती है, ताकि उसके प्लेटफॉर्म पर और क्रिएटर्स आएं. यानी कंटेंट ऑटोमेशन की ओर बढ़ रहा है.
इस खबर का वीडियो यहां देखें
ChatGPT की है धूम, कई कंपनियां अपना रही हैं नई तकनीक
ChatGPT आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड प्रोसेसिंग बॉट है, जिसे Google का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में ये तेजी से चर्चा और इस्तेमाल दोनों में आया है. Alphabet की कंपनी Google और Microsoft OpenAI टेक्नीक में लाखों बिलियन डॉलर का निवेश करने की प्लानिंग कर रही हैं.
07:54 PM IST