1-2 महीने में करनी है कमाई? ज्वैलरी और NBFC स्टॉक में बना खरीदारी का शानदार मौका
पोजिशनल निवेशकों के लिए अगले 1-2 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज हाउसेस ने Senco Gold और Mahindra & Mahindra Financial Services को चुना है. जानिए कमाई वाला टारगेट क्या है.
14 दिनों की लगातार तेजी के बाद शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला है. निफ्टी 75 अंक टूटकर 25200 के ठीक ऊपर बंद हुआ. वैसे बाजार का ट्रेंड, मोमेंटम और सेंटिमें, तीनों पॉजिटिव बना हुआ है. अगर आप पोजिशनल निवेशकों है तो अगले 1-2 महीने के लिहाज से डोमेस्टिक ऐनालिस्ट ने 2 स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Senco Gold Share Price Target
केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी Senco Gold के शेयर में अगले 7-9 हफ्ते के लिहाज से खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर बुधवार को 1188 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पहला टारगेट 1271 रुपए और दूसरा टारगेट 1332 रुपए का बना है. गिरावट आने पर 1129 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1230 रुपए और लो 380 रुपए है. स्टॉक में बुलिश टेक्निकल पैटर्न का ब्रेकआउट मिला है. स्टॉक में टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर्स तेजी की तरफ इशारा कर रहा है.
ये भी पढ़ें...हाईवे बनाने वाली कंपनी के शेयर पर गुरुवार को रखें नजर, देगा छप्परफाड़ रिटर्न
Mahindra & Mahindra Financial Services
ICICI डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से महिंद्रा ग्रुप का NBFC आर्म महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 325 रुपए के स्तर पर फ्लैट बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 320-328 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 354 रुपए का टारगेट दिया गया है और 312 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 3 सितंबर को स्टॉक ने 333 रुपए का नया लाइफ हाई बनाया था. इस स्टॉक में 12 महीनों के बेस का ब्रेकआउट मिला है.
ये भी पढ़ें..
1-2 महीने में करनी है कमाई? खरीद लें ये 2 Stocks
6 लाख करोड़ की FMCG कंपनी का शेयर पहुंचेगा ₹600 के पार, निवेशकों की होगी चांदी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)