कमाल का Jewellery Stock, 14 महीने में 4 गुना हुई दौलत; मल्टीबैगर रिटर्न को फिर तैयार
Jewellery Stocks to BUY: ज्वैलरी सेगमेंट में ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स का दबदबा तेजी से बढ़ रहा है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट ने 14 महीने में 4 गुना रिटर्न देने वाले स्टॉक Senco Gold में खरीद की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है.
Senco Gold Share Price Outlook.
Senco Gold Share Price Outlook.
Jewellery Stocks to BUY: कंजप्शन थीम के अंतर्गत ज्वैलरी सेगमेंट में रोबस्ट डिमांड देखा जा रहा है. इस सेगमेंट में ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स का दबदबा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. हाल ही में इस सेगमेंट की कंपनी PN Gadgil Jewellers शेयर बाजार में लिस्ट हुई है. निवेशकों ने इस आईपीओ को जबरदस्त प्यार दिया. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट एमके ग्लोबल ने इस सेगमेंट से Senco Gold पर जबरदस्त भरोसा जताया है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक री-रेटिंग के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है.
Senco Gold Share Price Target
Senco Gold का शेयर इस समय 1280 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 14 महीने पहले जुलाई 2023 में इस कंपनी का आईपीओ 317 रुपए पर आया था. जिन निवेशकों ने आईपीओ में निवेश किया होगा उनका पैसा चार गुना हो चुका है. मल्टीबैगर रिटर्न देने के बावजूद अभी इसमें काफी जान बाकी है. एमके ग्लोबल ने इसके लिए 1600 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. पिछले एक महीने में शेयर ने 16%, तीन महीने में 22%, इस साल अब तक 80% और पिछले एक साल में 170% का सुपरहिट रिटर्न दिया है.
Senco Gold पीयर्स के मुकाबले 50% तक सस्ता मिल रहा है
ब्रोकरेज ने कहा कि Senco Gold री-रेटिंग के लिए तैयार है. Q2 में इस सेगमेंट की कंपनियों के लिए अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. मैनेजमेंट ने 18-20% ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है जो अचीव हो जाने की उम्मीद है. वैल्युएशन की बात करें यह अपने पीयर्स के मुकाबले काफी सस्ता है. वर्तमान भाव पर यह Titan/Kalyan के मुकाबले 45-55% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. हाल ही में लिस्ट हुई PN Gadgil के मुकाबले भी यह 25% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में वैल्युएशन कंफर्ट शानदार है.
Senco Gold Outlook
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Senco Gold स्ट्रैटिजी के तहत टायर-1 सिटीज में अपना स्टोर खोलती है. इसके अलावा टायर-2 और टायर-3 सिटीज में यह फ्रेंचाइजी मॉडल पर एक्सपैंशन कर रही है. इस असेट लाइट मॉडल के कारण रिटर्न रेशियो बेहतर रहता है. सेनको गोल्ड के खुद के स्टोर का RoE 13-14% रहता है, जबकि फ्रेंचाइजी स्टोर का रिटर्न ऑन इक्विटी 40-50% तक रहता है. ऐसे में मार्जिन आउटलुक दमदार बने रहने की उम्मीद है. कुल मिलाकर इस सेक्टर का आउटलुक तो अच्छा है ही. इस कंपनी का आउटलुक भी मजबूत है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:54 PM IST