मल्टीबैगर Jewellery Stock से जगमगाएगा पोर्टफोलियो, 15 महीने में 300% रिटर्न के बाद फिर बनेगा रॉकेट
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म एंटिंग ब्रोकिंग (Antique Broking) ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 18 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
Jewellery Stock to buy
Jewellery Stock to buy
Stock to Buy: जेम्स एंड ज्वेलरी सेगमेंट कंपनी कंपनी सेनको गोल्ड (Senco Gold) का शेयर एक नई तेजी को तैयार है. पिछले साल जुलाई में इस ज्वेलरी स्टॉक की करीब 35 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग के बाद से करीब 300 फीसदी का रिटर्न दे चुके इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म एंटिंग ब्रोकिंग (Antique Broking) ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 18 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. एक सालभर में यह शेयर पैसे डबल कर चुका है.
Senco Gold पर ₹1,709 का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म एंटिंग ने सेनको गोल्ड (Senco Gold) पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. टारगेट प्राइस 1709 रुपये प्रति शेयर रखा है. 23 अक्टूबर 2024 को शेयर 1275 पर सेटल हुआ. इस तरह करंट भाव से स्टॉक आगे करीब 35 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है.
बुधवार के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में यह शेयर (Senco Gold Share Price) गिरावट से संभलकर हरे निशान में सपाट सेटल हुआ. कारोबारी सेशन में स्टॉक ने 1298 का हाई और 1243 का लो बनाया. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,544 और लो 576 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 9900 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Senco Gold Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टॉक मार्केट पर सेनको गोल्ड 14 जुलाई 2023 को लिस्ट हुआ था. 317 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 35 फीसदी प्रीमियम के साथ 430 रुपये पर लिस्ट हुआ था. Senco Gold का शेयर इस समय 1275 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस तरह लिस्टिंग से अब तक यानी बीते 15 महीने अपने इश्यू प्राइस से यह शेयर 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. बीते एक साल में शेयर ने 100% और इस साल अबतक 80 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Senco Gold: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स (Senco) पूर्वी भारत की सबसे बड़ी संगठित ज्वेलरी रिटेल चेन है. इस रीजन में इसके 119 स्टोर हैं. कंपनी बीते 5 दशक से इस बिजनेस में है और देशभर में 165 शोरूम है. FY24-27E के दौरान सेनको 12 फीसदी CAGR से अपने नेटवर्क का विस्तार (हब एंड स्पोक मॉडल पर) कर सकती है.
ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी ज्यादातर एक्सपेंशन अपने कोर रीजन (पूर्वी भारत) में करेगी. यहां से कंपनी को 80 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू आता है. कंपनी की ताकत लाइटवेट ज्वेलरी बेचने में है, जिससे वह अगल-अलग उम्र वर्ग के कस्टमर्स तक पहुंच पाती है. FY24-27E के दौरान 20%/ 20%/ 23% CAGR का रेवेन्यू / EBITDA/ PAT की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:21 PM IST