Budget Pick 2024: बजट से पहले खरीदारी के लिए एक्सपर्ट को पसंद आया ये शेयर, मिलेगा 32% तक का रिटर्न
Budget Pick 2024: बजट से पहले मार्केट की हलचल में चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में हैं. मार्केट एक्सपर्ट नीरव छेड़ा ने बजट को ध्यान में रखते हुए निवेशकों के लिए एक दमदार शेयर पिक किया है.
Budget Pick 2024: शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन है. प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं. बजट से पहले मार्केट की हलचल में चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में हैं. मार्केट एक्सपर्ट नीरव छेड़ा ने बजट को ध्यान में रखते हुए निवेशकों के लिए एक दमदार शेयर पिक किया है. उन्होंने खरीदारी के लिए Va Tech Wabag का शेयर पिक किया है.
करेक्शन के बाद तेजी की तैयारी
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा ने कहा कि Va Tech Wabag के शेयर में तगड़ा करेक्शन देखने को मिला है. पिछले कुछ सालों में शेयर 970 रुपए के भाव से तेजी गिरा. फिर तगड़ा रिवर्सल देखने को मिला. हाल ही में शेयर ने अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार किया है. ऐसे में शेयर में अग्रेशन बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं.
📎📜 #BudgetMyPick
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2024
Budget 2024 में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल...💸
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा ने Va Tech Wabag में निवेश की क्यों दी सलाह?#BudgetOnZee #StocksToBuy #StockMarket @AnilSinghvi_ @NirmalBang @NiravChheda99 pic.twitter.com/t5E0ZQrIs8
वॉल्यूम भी लगातार बढ़ रहा
उन्होंने कहा कि शेयर को मौजूदा लेवल खरीदने की सलाह है. वॉल्यूम भी काफी अच्छा है, जोकि पिछले कुछ महीनों में बढ़े भी हैं. साथ ही सभी इंडिकेटर्स पॉजिटिव हैं. शेयर पर 600 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर 850 रुपए के तक पहुंच सकता है. फिलहाल शेयर 647 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.
10:11 AM IST