Budget Pick 2024: बजट से पहले खरीदें ये PSU Stock, एक्सपर्ट ने दी Buy की सलाह, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Budget Pick 2024: शिवांगी सारदा ने कहा कि पूरे सेक्टर का ही टेलविंड देखने को मिल रहा है. डेली चार्ट पर शेयर में Pennant or flags पैटर्न में ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है.
Budget Pick 2024: बजट पेश में होने में चंद दिन रह गए हैं. उससे पहले सरकारी सेक्टर की कंपनियां फोकस में हैं. कंपनियों के शेयरों में भी तूफानी तेजी है. Oil India का शेयर भी इन्हीं में से एक है. शेयर सालभर में 80 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. अब मार्केट एक्सपर्ट बजट से पहले इस शेयरों को खरीदने की राय दे रहे. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस की शिवांगी सारदा ने Oil India के शेयर को बजट पिक के तौर पर चुना है.
बजट से पहले खरीदें सरकारी शेयर
शिवांगी सारदा ने Oil India में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर को 350 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. उन्होंने कहा कि PSU स्टॉक आगे 470 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है. शेयर फिलहाल 410 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि शेयर लगातार हायर बेस तैयार करते जा रहा है. वीकली बेसिस पर काफी मजबूत होल्ड किया है.
#BudgetMyPick #Budget2024 में ऐलान से ये Stock करेगा कमाल
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2024
💸 मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा ने #Oil India में निवेश की क्यों दी सलाह? #BudgetOnZee @shivangisarda #AnilSinghvi@AnilSinghvi_ pic.twitter.com/8w6Ba5HTHc
टेक्निकली दमदार है स्टॉक
शिवांगी सारदा ने कहा कि पूरे सेक्टर का ही टेलविंड देखने को मिल रहा है. डेली चार्ट पर शेयर में Pennant or flags पैटर्न में ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है. इसलिए Oil India में खरीदारी की राय है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:03 PM IST