Budget My Pick: इस कंस्ट्रक्शन स्टॉक में बनेगा पैसा, एक्सपर्ट को अगले बजट तक 25% रिटर्न की उम्मीद
Budget My Pick: मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपनी बजट पिक में KNR कंस्ट्रक्शंस को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Budget My Pick: बजट 2023 की तैयारियां वित्त मंत्रालय में जोरों से चल रही है. आगामी 1 फरवरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी. बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट के दम पर कई शेयर रफ्तार तेजी दिखा सकते हैं. ऐसे में बजट से पहले पोर्टफोलियो के लिए किसी क्वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपनी बजट पिक में KNR कंस्ट्रक्शंस को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है.
KNR Constructions: ₹325 का टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने KNR कंस्ट्रक्शंस पर अगले 1 साल के नजरिए से 325 का टारगेट दिया है. 11 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 260 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में 18 फीसदी टूट चुका है.
सुदीप बंद्योपाध्याय का कहना है, बजट के लिए KNR कंस्ट्रक्शंस मेरा पसंदीदा स्टॉक है. कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत अच्छा टेलविंड है. KNR कंस्ट्रक्शंस का पूरा फोकस रोड पर है और रोड प्रोजेक्ट्स पर सरकार की तरफ से जबरदस्त काम हो रहा है. उम्मीद है कि ये कामकाज जारी रहेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट का कहना है, कंपनी ने अपनी बैलेंसशीट बहुत अच्छी तरह मेन्टेन किया है. ऐसी उम्मीद है कि इसका फायदा कंपनी आगे ले पाएगी. KNR कंस्ट्रक्शंस की परफॉर्मेंस बेहतर हुई और क्षमता भी बढ़ रही है. इसमें निवेशकों को 325 रुपये के टारगेट के साथ करंट लेवल पर खरीदारी की सलाह है. एक साल का नजरिया रखना है.
📎📜 #BudgetMyPick
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
Budget में ऐलान से ये Stock करेगा कमाल...💸
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने KNR कंस्ट्रक्शंस में निवेश की क्यों दी सलाह?#Budget2023 #BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi @SudipBandyopad4 @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/gIshSm5pSi pic.twitter.com/5HUv6Ghh4k
10:33 AM IST