Budget 2024 पर 2-3 दिन के लिए खरीदें ये PSU Bank Stock, बनेगा शानदार मुनाफा; जान लें टारगेट
PSU Bank Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने PSU Bank Stock स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को शॉर्ट टर्म के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. गुरुवार (1 फरवरी) के शुरुआती कारोबारी सेशन में शेयर (SBI Share Price) में हल्का दबाव दिखाई दिया.
Budget 2024 PSU bank stocks to buy
Budget 2024 PSU bank stocks to buy
PSU Bank Stocks to Buy: शेयर बाजार में बजट के दिन जबरदस्त एक्शन है. बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई. बाद में ऊपरी मार्केट फिसल गया है. सेंसेक्स 71,800 के पास ट्रेड कर रहा, जोकि शुरुआती कारोबार में 72,000 तक पहुंचा. निफ्टी भी 21,750 के पास कारोबार कर रहा. बाजार में सबसे ज्यादा तेजी ऑटो, मीडिया और फार्मा सेक्टर में हैं. जबकि IT सेक्टर से दबाव है. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 612 अंक नीचे 71,752 पर बंद हुआ था.
बजट के दिन बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने PSU Bank Stock स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को शॉर्ट टर्म के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. गुरुवार (1 फरवरी) के शुरुआती कारोबारी सेशन में शेयर (SBI Share Price) में हल्का दबाव दिखाई दिया. पिछले एक साल में इस शेयर ने अच्छी तेजी दिखाई और निवेशकों को 21 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया.
SBI share target: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
मोतीलाल ओसवाल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक्स में शामिल किया है. टारगेट 670 रुपये रखा है. 31 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 640 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 5 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है. SBI Share का शुरुआती सेशन में इंट्राडे हाई 643.60 रुपये और लो 635.70 रुपये है.
SBI Share Price History
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
SBI के शेयर की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जबरदस्त रही है. बीते एक साल में स्टॉक 21 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि बीते 6 महीने में PSU Bank Stock ने निवेशकों को 5 फीसदी रिटर्न दिया है. SBI Share का 52 वीक हाई 660.40 रुपये और लो 499.35 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 5,69,791 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:19 AM IST