Budget My Pick: बजट से पहले एक्सपर्ट की पसंद बना ये ऑटोमोटिव शेयर; 1 साल में 39% का रिटर्न, देखें टारगेट
Budget My Pick: मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने बजट पिक में Sona BLW Precision को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 39 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Union Budget 2023 Stock Pick
Union Budget 2023 Stock Pick
Budget My Pick: बजट 2023 आगामी 1 फरवरी 2023 को पेश होगा. बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट एलान के दम पर कई शेयर रफ्तार पकड़ सकते हैं और उनमें एक्शन देखने को मिलेगा. ऐसे में बजट से पहले अपने पोर्टफोलियो में किसी क्वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने बजट पिक में Sona BLW Precision को शामिल किया है. उन्होंने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 39 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अब तक शेयर में करीब 39 फीसदी की गिरावट आई है. मंगलवार (10 जनवरी) को शेयर में शुरुआती सेशन में करीब 7.5 फीसदी की तेजी है.
Sona BLW Precision: क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का कहना है, Sona BLW Precision यह एक लीडिंग ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी है. यह हाइली इंजीनियर्ड मिशन क्रिटिकल ऑटोमोटिव सिस्टम और कम्पोनेंट्स को डिजाइन, डेवलप और डिस्ट्रिब्यूट करती है. यह सबसे तेजी से बढ़ती ऑटो एन्सिलरी कंपनी है. अगले तीन साल में कंपनी का PAT 35 फीसदी रहने का अनुमान है. एबिटा माजिर्न भी करीब 25-26 फीसदी है. FY24 के लिए अनुमानित EPS करीब 13 का है. इससे टारगेट 585 बनता है.
Sona BLW Precision: 585 का टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने Sona BLW Precision पर अगले 1 साल के नजरिए से 585 का टारगेट दिया है. 9 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 422 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 39 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 21 फीसदी और 1 साल में 39 फीसदी टूट चुका है.
📎📜 #BudgetMyPick
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2023
बजट में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल...💸
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने Sona BLW Precision में निवेश की क्यों दी सलाह?#BudgetOnZee #ShiningIndia #AnilSinghvi @ambareeshbaliga @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/8c9DVJK2MU pic.twitter.com/JscliotkrY
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
12:33 PM IST