Top 5 Stocks: ये हैं 5 क्वॉलिटी शेयर, खरीद लिया तो 25% तक आ जाएगा रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने निवेश के लिए ऐसे 5 क्वॉलिटी शेयर चुने हैं, जो अगले कुछ महीने, एक साल या उससे ज्यादा समय में 25 फीसदी तक का दमदार रिटर्न दिला सकते हैं. इन शेयरों में JSPL, UPL, ACC, Birla Corporation, Nuvoco Vistas शामिल हैं.
Brokerages Top 5 Stock Picks
Brokerages Top 5 Stock Picks
Top 5 Stocks to buy: बाजार में निवेश की तैयारी है, तो देरी नहीं करनी चाहिए. लंबी अवधि के नजरिए से निवेश आमतौर पर अच्छा रिटर्न निकालकर देता है. जिन शेयरों में आप निवेश की सोच रहे हैं, पहले उनके फंडामेंटल और बिजनेस ग्रोथ को जरूर देखना चाहिए. ब्रोकरेज हाउसेस ने निवेश के लिए ऐसे 5 क्वॉलिटी शेयर चुने हैं, जो अगले कुछ महीने, एक साल या उससे ज्यादा समय में 25 फीसदी तक का दमदार रिटर्न दिला सकते हैं. इन शेयरों में JSPL, UPL, ACC, Birla Corporation, Nuvoco Vistas शामिल हैं.
Jindal Steel & Power
Jindal Steel & Power के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 804 रुपये का है. 14 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 711 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
UPL
UPL के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 780 रुपये का है. 14 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 631 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ACC
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
ACC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Centurm ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,554 रुपये का है. 14 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 2,042 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Birla Corporation
Birla Corporation के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Centurm ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,525 रुपये का है. 14 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,271 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Nuvoco Vistas
Nuvoco Vistas के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Centurm ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 441 रुपये का है. 14 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 373 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:44 AM IST