Brokerage Report: बीते हफ्ते एक्शन से भरपूर रहा मार्केट, अब ये 5 शेयर कराएंगे मोटी कमाई!
इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट में कुछ दमदार शेयर को चुना गया है, जहां दांव लगाने की सलाह है. इस खबर में स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस की जानकारी दी गई है.
शेयर बाजार में बीते हफ्ते दमदार तेजी देखने को मिली. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने रिकॉर्ड लेवल छुआ. बाजार की तूफानी तेजी में पैसा कमाना है तो ब्रोकरेज रिपोर्ट के स्टॉक में दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5 शेयर को शामिल किया गया है, इसमें टाटा ग्रुप और ऑटो सेक्टर के शेयरों को शामिल किया गया है. बता दें कि हर हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट आती है, जिसमें अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी जाती है. इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट में कुछ दमदार शेयर को चुना गया है, जहां दांव लगाने की सलाह है. इस खबर में स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस की जानकारी दी गई है.
1. TCS
Brokerage - Jefferies, Goldman Sachs, JP Morgan
Target Price - 4615, 4470, 4600
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Bajaj Auto
Brokerage - Jefferies, Nomura,
Target Price - 11630, 10207
3. Maruti
Brokerage - Morgan Stanley, Citi
Target Price - 14105, 15100
4. Tata Motors
Brokerage - Macquarie, JP Morgan
Target Price - 1171, 1115
5. Titan
Brokerage - Macquarie, Goldman Sachs
Target Price - 4000, 3700
09:00 AM IST