Bonus Stocks: इस हफ्ते ये 2 कंपनियां जारी करेंगी बोनस शेयर, यहां चेक करें रेश्यो, एक्स और रिकॉर्ड डेट
Bonus Stocks: मेकअप प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी नाइका और डायमंड्स से बने प्रोडक्ट को बनाने और बेचने वाली कंपनी पुनीत कमर्शियल अपने निवेशकों को इस हफ्ते बोनस शेयर जारी करने वाले हैं. इसी हफ्ते इन दोनों कंपनियों के बोनस शेयर की एक्स और रिकॉर्ड डेट है.
Bonus Stocks: इस हफ्ते शेयर बाजार में लिस्टेड 2 कंपनियां निवेशकों के लिए बोनस शेयर इश्यू करने वाली हैं, यानी कि इस हफ्ते इन दोनों कंपनियों की एक्स बोनस डेट है. बोनस शेयर के जरिए कोई भी कंपनी अपने शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर (Stocks) जारी करते हैं. हालांकि ये अतिरिक्त शेयर मुफ्त यानी कि फ्री होते हैं. बोनस शेयर इश्यू करने से से कंपनी के शेयरों में रिटेल इन्वेस्टर (Retail Investor) की हिस्सेदारी बढ़ जाती है क्योंकि बोनस शेयर इश्यू होते ही शेयर की कीमत उसी रेश्यो से कम हो जाती है. यानी कि शेयर पहले के मुकाबले सस्ता हो जाता है. इससे कंपनी का इक्विटी बेस भी मजबूत होता है. इसका मतलब ये हुआ कि शेयरों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन कीमत कम हो जाती है. हालांकि शेयर की फेस वैल्यू वही रहती है.
कौन सी दो कंपनियां ला रही बोनस शेयर
बता दें कि मेकअप प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी नाइका और डायमंड्स से बने प्रोडक्ट को बनाने और बेचने वाली कंपनी पुनीत कमर्शियल अपने निवेशकों को इस हफ्ते बोनस शेयर जारी करने वाले हैं. इसी हफ्ते इन दोनों कंपनियों के बोनस शेयर की एक्स और रिकॉर्ड डेट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nykaa Bonus Share: रेश्यो और एक्स डेट
Nykaa इस हफ्ते अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने वाली है. कंपनी ने अपने बोनस शेयर का रेश्यो 5:1 तय किया है. इसका मतलब ये है कि नाइका के शेयरधारकों को हर 1 शेयर के लिए 5 अलग शेयर मिलेंगे. कंपनी ने 11 नवबंर को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है.
कंपनी की ओर से रिकॉर्ड डेट 11 नवंबर तय की गई है, इसका मतलब ये है कि कंपनी के बोनस शेयर की एक्स डेट 10 नवंबर होगी. एक्स डेट हमेशा रिकॉर्ड डेट एक कारोबारी दिन पहले वाली होती है. अगर कोई निवेशक एक्स डेट के बाद शेयर खरीदता है तो उसे बोनस शेयर का फायदा नहीं मिलेगा. बोनस शेयर का फायदा उठाने के लिए निवेशकों को एक्स डेट से एक दिन पहले नाइका के शेयर खरीदने होंगे.
Punit Commercial Bonus Share: रेश्यो, एक्स और रिकॉर्ड डेट
नाइका के अलावा पुनीत कमर्शियल भी अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने वाली है. पुनीत कमर्शियल एक मल्टीबैगर स्टॉक है. ये एक स्मॉलकैप कंपनी है और कंपनी ने 5:1 के रेश्यो से बोनस शेयर का ऐलान किया है. यानी कि निवेशकों को हर 1 शेयर के बदले 5 बोनस शेयर दिए जाएंगे. कंपनी ने अपने बोनस शेयर की एक्स डेट 9 नवंबर तय की है और रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर है.
11:55 AM IST