₹158 का लेवल टच करेगा ये PSU स्टॉक, 3 ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; सालभर दोगुना कर चुका है दौलत
PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार पर ग्लोबल मार्केट का असर है. बाजार के इस ट्रेंड में PSU स्टॉक्स भी फोकस में हैं.
PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार पर ग्लोबल मार्केट का असर है. बाजार के इस ट्रेंड में PSU स्टॉक्स भी फोकस में हैं. इसमें BHEL का शेयर भी शामिल है. बड़े ऑर्डर के चलते ब्रोकरेज हाउसेज शेयर पर रेटिंग और टारगेट को अपग्रेड कर रहे हैं. Antique, ICICI Sec और Nuvama ने शेयर पॉजिटिव रेटिंग दी है.
Antique on BHEL
घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने शेयर खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर लक्ष्य 110 रुपए से बढाकर 158 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी कंपनी को लगातार मिल रहे बड़े आर्डर के चलते टारगेट को बढ़ाया गया है. भेल को हाल ही में 800 MW का 2 supercritical थर्मल पावर प्रोजेक्ट Stage-II के लिए ऑर्डर मिला है. इसमें कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग जैसे सभी काम करेगी. यानी यह EPC प्रोजेक्ट है.
BHEL को यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के Lara में बनाया जायेगा. इसमें यूनिट 1 का काम 48 महीनों में पूरा करना होगा. यूनिट 2 का काम 52 महीनों में पूरा करना होगा. प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 15600 करोड़ रुपए के आसपास संभव है. पिछले हफ्ते कंपनी को 12x240 MW electro-mechanical बनाने के लिया NHPC से 2,242 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. अडानी पावर से भी 4,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. साथ ही 1986 से चल रही गैस टर्बाइन बनाने की BHEL-GE साझेदारी का विस्तार भी किया जाएगा.
इन ब्रोकरेज ने भी बढ़ाया टारगेट
नए ऑर्डर के साथ ही BHEL का कुल ऑर्डरबुक 1.01 लाख करोड़ रुपए का हो गया है. Antique के अलावा Nuvama और ICICI Sec ने भी शेयर पर टारगेट को बढ़ाया है. Nuvama ने शेयर पर खरीदारी के राय के साथ लक्ष्य 85 से बढाकर 125 रुपए किया है. साथ ही ICICI Sec ने भी खरीदारी के राय के साथ लक्ष्य 110 से बढ़ाकर 120 किया है.
BHEL: सेगमेंट ऑर्डरबुक
सेगमेंट ऑर्डर
Power 68.2%
Industry 27.4%
Exports 4.4%
BHEL: शेयर का प्रदर्शन
अवधि रिटर्न
10 दिन 20%
3 महीने 43%
1 साल 2 गुना
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें