एक झटके में 9% चढ़ा ये Telecom Stock, आगे जोरदार तेजी को तैयार; ब्रोकरेज हुआ ओवरवेट
Bharti Hexacom Share Price: Bharti Airtel Limited प्रमोटर वाली कंपनी Bharti Hexacom के शेयरों में आज 9% से ज्यादा का उछाल दर्ज हुआ. शेयर एक ट्रिगर के चलते 1165 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.
Bharti Hexacom Share Price: टेलीकॉम सेक्टर में बड़े सुधारों को लेकर दूरसंचार विभाग की बैठक के बीच सेक्टर के शेयरों में दमदार तेजी दिखाई दे रही है. खासकर एक स्टॉक ने आज खूब चर्चा बटोरी. Bharti Airtel Limited प्रमोटर वाली कंपनी Bharti Hexacom के शेयरों में आज 9% से ज्यादा का उछाल दर्ज हुआ. शेयर एक ट्रिगर के चलते 1165 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.
आईपीओ प्राइस का दोगुना रिटर्न
Bharti Hexacom का IPO 12 अप्रैल, 2024 को लिस्ट हुआ था और इन 3 महीनों में ये अपने आईपीओ प्राइस का दोगुना हो चुका है. इसका प्राइस बैंड 542 से 570 रुपये रखा गया था, जोकि अब 1136 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. आईपीओ 755 रुपये पर लिस्ट हुआ था.
ब्रोकरेज ने शुरू किया कवरेज
आज ट्रिगर में इतनी तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म JP Morgan की ओर से इसपर कवरेज शुरू की गई है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर Overweight की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 1280 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जोकि कल के इसके क्लोजिंग का 20% अपसाइड है. आज की तेजी के बाद स्टॉक 7.39% की तेजी के साथ 1,144 रुपये पर बंद हुआ है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी भारत में अपने सेक्टर में बेस्ट प्योर प्लेयर है, यानी एक ही इंडस्ट्री पर फोकस्ड है. टैरिफ रिपेयर से रेवेन्यू में 20% CAGR ग्रोथ आ सकती है और अंडरलाइंग रिटर्न बढ़ सकते हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि FY25 और FY26 में 15 प्रतिशत का टैरिफ हाइक आ सकता है, इससे EBITDA में 17% CAGR ग्रोथ दिख सकती है. कंपनी का डिविडेंड पेआउट भी बढ़ सकता है, इससे फ्री कैश फ्लो बढ़ेगा.
04:54 PM IST