कमाई कराने को तैयार ये Telecom Stocks, मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दी BUY की सलाह
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (16 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Bharti Hexacom और Vodafone Idea को चुना है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: विदेशी बाजारों में तेज हलचल बनी हुई है. अमेरिकी बाजारों ने फिर से नए रिकॉर्ड हाई बनाया. FIIs ने भी दमदार खरीदारी की. लाइफ हाई पर बंद हुए बाजार टेक्निकली बेहद मजबूत नजर आ रहे हैं. ऊपरी स्तरों पर हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. इसके अलावा घरेलू बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. बाजार में इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (16 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Bharti Hexacom और Vodafone Idea को चुना है. Bharti Hexacom को कैश में खरीदना है. जबकि, Vodafone Idea के फ्यूचर में खरीदना है.
Bharti Hexacom: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Bharti Hexacom को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 1050 रखना है. टारगेट 1080, 1090 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, टेलीकॉम शेयर बहुत मजबूत लग रहे हैं. जेपी मॉर्गन ने खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है. टारगेट 1280 रुपये रखा है.
Vodafone Idea: क्या हैं BUY के टारगेट
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
अनिल सिंघवी ने Vodafone Idea को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 16.50 रखना है. टारगेट 17, 17.25, 17.50 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, AGR बकाए में गड़बड़ी को लेकर कंपनी की अर्जी पर अपडेट आया है. CJI याचिका को लिस्ट करने पर विचार करने के लिए तैयार हैं. इस पर सुनवाई की जल्द डेट मिलेगी. AGR के तौर पर 70,000 करोड़ का बकाया भुगतान वोडाफोन आइडिया को करना है. मार्केट में खबरें हैं कि 30-40 हजार करोड़ की रिलीफ हो सकती है. सरकार की कंपनी में करीब 33 फीसदी हिस्सेदारी है. उनकी तरफ से भी सपोर्ट आने की उम्मीद है. सिटी ने भी वोडाफोन पर 23 रुपये का टारगेट दिया है.
09:14 AM IST