Bharat Dynamics Share Price: Defence सेक्टर की कंपनी BDL यानी Bharat Dynamics Ltd. के शेयरों में यूं तो शुक्रवार को होने वाले Stock Split को लेकर पिछले दिनों ताबड़तोड़ तेजी दिखी है. लेकिन वीकली एक्सपायरी पर गुरुवार को शेयरों में एक खबर आने के बीच तेज उछाल देखी गई. शेयर गुरुवार को 7.13% चढ़कर 2,827 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. इसके पहले शेयर इंट्राडे में 2,934 के लेवल को भी छुआ था. दरअसल, सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आई है कि कंपनी को वायुसेना के एयरक्राफ्ट Tejas MK 1Alpha के अपग्रेड का टेंडर मिल सकता है.

क्या है खबर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के हवाले से खबर है कि इंडियन एयरफोर्स में शामिल होने वाली 150 Tejas MK 1Alpha के फर्स्ट वेरिएंट के अपग्रेड का टेंडर निकला है. एरोनॉटिक डेवलपमेंट एजेंसी ने ये टेंडर निकाला है. Tejas MK 1Alpha में एयर टू एयर मिसाइल लगाई जानी है. वैसे तो दूसरी डिफेंस कंपनियों के लिए भी ये बड़ी खबर है क्योंकि बिड में कई दावेदार होंगे, लेकिन Bharat Dynamics इसमें सबसे आगे है क्योंकि जिस तकनीकी की जरूरत है, वो मिसाइलें कंपनी के पास हैं. 

इस सिस्टम को लगाने से वायुसेना की मेक इन इंडिया की तकनीकी सक्षमता भी बढ़ेगी. BDEL को ये 6500 से 7,000 करोड़ की ये डील मिल सकती है. इसमें HAL और BEL जैसी कंपनियां भी काम करेंगी. सूत्रों का कहना है कि इस डील के तहत 5-6 साल में काम पूरा करना होगा. 

शुक्रवार को है Stock Split की Record Date

Bharat Dynamics के स्टॉक में पिछले पांच दिनों में 40% की तेजी देखी गई है. ये तेजी शुक्रवार को स्टॉक के रिकॉर्ड डेट के पहले देखी जा रही है. कंपनी ने 24 मई को अपने स्टॉक स्पिल्ट के लिए रिकॉर्ड डेट रखा था. कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर एक इक्विटी शेयर को 5-5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में विभाजित कर रही है.