साल 2024 शेयर बाजार के लिए शानदार रहा. पिछले 2-3 सालों से बाजार आउटपरफॉर्म कर रहा है, लेकिन 2025 और आगे के सालों में निवेशकों को सलेक्टेड होने की जरूरत है. ऐसे में क्वॉलिटी, फंडामेंटल फैक्टर्स पर फोकस करना जरूरी है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट वेंचुरा सिक्योरिटीज ने PVR Inox के शेयर को लेकर एक शानदार रिपोर्ट जारी की है. उसका मानना है कि कंपनी ने OTT के चैलेंज को डील करने के लिए बिजनेस मॉडल में स्ट्रैटिजिक बदलाव किया है. इसका लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी शानदार है. फिलहाल यह शेयर 1370 रुपए (PVR Inox Share Price) की रेंज में है.

PVR Inox का ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट दमदार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ventura Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोविड के बाद OTT के चैलेंज को PVR Inox ने अच्छे से डील किया है. कंपनी ने बिजनेस की स्ट्रैटिजी में बदलाव किया और पिछले कुछ सालों में ग्रोथ के लिए असेट लाइट मॉडल को अपनाया जिसके कारण कैपेक्स का बोझ काफी कम हो गया है. वर्तमान में इसके 1700 से अधिक स्क्रीन्स हैं. FY27 तक इसे 1900 पर पहुंचाने की योजना है. यह कैपेक्स करीब 500 करोड़ रुपए का होगा. स्त्री-2, पुष्पा-2 जैसी फिल्मों की सफलता ने एकबार फिर से लोगों को थियेटर की तरफ आकर्षित किया है. थियेटर्स की ऑक्यूपेंसी बेहतर हुई है.

PVR Inox Share Price Target

ऐनालिस्ट का मानना है कि PVR Inox के लिए वर्स्ट टाइम पीछे रह गया है और आगे ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट दमदार है. पीवीआर की कमाई टिकट सेलिंग के अलावा हाई मार्जिन वाले फूड एंड वेबरेज सेगमेंट से होती है. इसके अलावा ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर कन्वीनिएंस फीस और ऑनस्क्रीन एडवर्टाइजिंग से भी कमाई होती है. तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. अगले 24 महीने के लिहाज से 2657 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 1370 रुपए की रेंज में है. ऐसे में टारगेट प्राइस करीब 95% ज्यादा है.

PVR Inox Share Price History

ब्रोकरेज ने बुल केस का टारगेट 3028 रुपए का दिया है और बियर केस का टारगेट 2142 रुपए का दिया है. 1370 रुपए के भाव पर PVR Inox शेयर के लिए डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1748 रुपए और लो 1204 रुपए है. अगस्त 2022 में शेयर ने 2215 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. 2024 में स्टॉक ने 1204 रुपए का लो, 2023 में 1430 रुपए का लो और 2022 में 1256 रुपए का लो बनाया था. 2024 में 18% का निगेटिव रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)