2 साल में 1300% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Power Stock में करें BUY, आने वाली है तूफानी तेजी
Best Power Stocks to BUY: पावर सेक्टर के लिए बड़ा टेलविंड है. नोमुरा ने मल्टीबैगर स्टॉक GE Vernova India के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है और बड़ा टारगेट दिया गया है.
Power Stocks to BUY: भारतीय बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए वोलाटिलिटी जरूर है, लेकिन मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी इंटैक्ट है. पावर एक ऐसा सेक्टर है जिसका डायरेक्ट कनेक्शन इकोनॉमिक एक्टिविटी और डेवलपमेंट से होता है. इकोनॉमी जब ग्रोथ करती है, पावर कंजप्शन में बड़ा उछाल देखने को मिलता है. पावर सेक्टर के 3 प्रमुख वर्टिकल हैं- पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन. ग्लोबल ऐनालिस्ट NOMURA ने ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर को लेकर एक डीटेल रिपोर्ट जारी की है. साथ ही 3 स्टॉक्स में BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की गई है. इस आर्टिकल में उनमें से एक GE Vernova T&D India के शेयर के बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे.
पावर T&D सेगमेंट के लिए बड़ा टेलविंड
नोमुरा का मानना है कि भारत में पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट के लिए बड़ा टेलविंड है. यह मल्टी ईयर ग्रोथ स्टोरी है. FY22-32 के बीच पावर ट्रांसमिशन सेक्टर में 9.25 लाख करोड़ के भारी-भरकम निवेश के अवसर दिख रहे हैं. पावर की डिमांड जिस तरह से बढ़ रही है और रिन्यूएबल एनर्जी पर सरकार का जो फोकस है, उसका बड़ा लाभ मिलेगा. भारत में पावर डिमांड FY24-27E के बीच 7%+ CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. भारत के अलावा डेवलप्ड इकोनॉमी जैसे यूरोप, नार्थ अमेरिका और MENA (मिडिल ईस्ट एंड नॉर्थ अफ्रीका) देशों में भी पावर ट्रांसमिशन सेक्टर में बड़े स्तर पर निवेश किया जा रहा है.
प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर फोकस
इस ग्लोबल फेनोमेनन को ध्यान में रखते हुए नोमुरा ने उन कंपनियों पर फोकस किया है जो पावर सेक्टर से संबंधित प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में हैं. खासकर वो कंपनियां जिनकी टेक्नोलॉजी एडवांस है और मैन्युफैक्चरिंग बेस डोमेस्टिक हैं. ऐसे में ऐनालिस्ट ने BUY रेटिंग के साथ CG Power, GE Vernova T&D India और Apar Industries में कवरेज की शुरुआत की है.
100 सालों से प्रजेंट है GE Vernova
GE Vernova T&D India भारत में पिछले 100 सालों से प्रजेंट है. यह T&D सेगमेंट की लीडिंग कंपनियों में एक है. यह कंपनी मुख्य रूप से पावर ट्रांसफॉर्मर, सर्किट ब्रेकर्स, स्विचर्स, इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफॉर्मर, सब-स्टेशन इक्विपमेंट्स, हाई वोल्टेज डीसी समेत कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है. जेनरेशन सोर्स से ग्रिड तक पावर पहुंचाने में कंपनी का बड़ा रोल होता है. यह कंपनी मीडियम-टू-अल्ट्रा हाई वोल्टेज पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर रेंज ऑफ प्रोडक्ट्स ऑफर करती है
76% की दर से प्रॉफिट बढ़ने की उम्मीद
FY24-27 के बीच कंपनी की सेल्स/EBITDA/EPS में औसत आधार पर 32%/63%/76% CAGRs ग्रोथ का अनुमान है. लिमिटेड कॉम्पिटिशन है. डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग का लाभ मिल रहा है. कंपनी का फोकस मार्केट शेयर बढ़ाने, कॉस्ट को घटाने में और बैलेंसशीट को मजबूत करने पर है. यह एक मल्टी नैशनल कंपनी है जिसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो दमदार है. अपने ग्लोबल पीयर्स Hitachi Energy और Siemens के मुकाबले यह डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
GE Vernova Share Price Target
ग्रोथ को लेकर तमाम अपॉर्च्युनिटी को ध्यान में रखते हुए नोमुरा ने GE Vernova T&D India के शेयर में BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. 6 नवंबर को यह शेयर 1743 रुपए पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का पहला टारगेट 2500 रुपए का है जो करीब 45% ज्यादा है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने इस साल अब तक 240%, एक साल में 350% और दो साल में 1290% से ज्यादा रिटर्न दिया है. ऐसे में यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो को पावरफुल बना सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)