Muhurat Trading 2024 Stocks: आज मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार शाम को 6-7 बजे के बीच खुला. निवेशकों के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है. इस मौके पर ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने निवेशकों के लिए फार्मा सेक्टर की कंपनी Aarti Pharmalab को चुना है. यह शेयर 642 रुपए की रेंज में है. इस साल अब तक स्टॉक ने 27% का रिटर्न दिया है.

Aarti Pharmalab के बारे में जानें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने कहा कि Aarti Pharmalab को आरती आर्गेनिक्स के नाम से भी जानते हैं. यह आरती इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी है जिसका डी-मर्जर अक्टूबर 2022 में हुआ था. यह कंपनी मुख्य रूप से API बनाती है इसके अलावा CDMO/CMO सर्विसेज देती है. 52% डोमेस्टिक सेल्स है और 48% इंटरनेशनल सेल्स है. 50 से अधिक देशों को निर्यात करती है और 500 से अधिक ग्लोबल क्लाइंट्स हैं. 200 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं और 56 पेटेंट फाइल किया है. 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और 3 USFDA यूनिट्स हैं.

Aarti Pharmalab Share Price Target

अगले एक साल के लिए एक्सपर्ट ने Aarti Pharmalab के लिए 825 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान में यह शेयर 640 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में टारगेट करीब 28-30% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 721 रुपए और लो 380 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 6 फीसदी, एक महीने में 3 फीसदी,  तीन महीने में 2 फीसदी, छह महीने में 25 फीसदी और इस साल अब तक 27 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)