Midcap Stocks to Buy: सेंसेक्स-निफ्टी ने आज सोमवार को अपना ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड छू लिया. दोनों ही इंडेक्स अपने क्लोजिंग हाई पर बंद हुए हैं. निफ्टी मिडकैप ने आज दमदार उड़ान भरी है. मिडकैप शेयर थोड़े रिस्की हो सकते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स की सलाह पर आपको मार्केट की उड़ान का फायदा उठा लेना चाहिए. मिडकैप इंडेक्स के कुछ क्वालिटी शेयर आपको शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में अच्छी कमाई करा सकते हैं, इसलिए ज़ी बिजनेस के साथ SPL Midcap Stocks शो में एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा और एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने आपके लिए चुने हैं 6 मिडकैप शेयर, जहां आपको बढ़िया रिटर्न मिल सकता है. आज के शेयरों में शामिल हैं- Indiabulls Real Estate Ltd, HEG Ltd, GHCL, Redington, CEAT और Aegis Logistics Ltd. आइए जानते हैं इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा ने चुने ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Short Term-Indiabulls Real Estate Ltd.

देश की पुरानी रियल एस्टेट कंपनी है, लेकिन अभी इसका मैनेजमेंट चेंजओवर हुआ है. अब यह एम्बेसी पार्क की कंपनी है, उसकी दो कंपनियां भी इसमें मर्ज होंगी. स्टॉक अच्छी जगह पर है, करेक्शन भी आ चुका है. स्टॉक का करंट लेवल 84 रुपये पर है. इसे 92/95 रुपये के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं. 

2. Positional Term- HEG Ltd

इस स्टॉक में टेक्निकल चार्ट पर काफी करेक्शन आया है और हाई लेवल से भी काफी करेक्ट हुआ है. इसका करंट लेवल 1045 रुपये पर चल रहा है. 3-6 महीने के लिए इसे 1160 के टारगेट के लिए खरीदकर चल सकते हैं.

3. Long Term- GHCL

गुजरात हैवी केमिकल लिमिटेड लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. कंपनी सोडियम बाइकॉर्बोनेट, कास्टिक सोडा, सोडा ऐश जैसे इंडस्ट्रियल केमिकल बनाने वाली बड़ी प्लेयर है. ये सस्ते वैल्युएशन पर मिल रही है. फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग और अंडर वैल्यूड है. इसका करंट लेवल 565 रुपये के आसपास है. टारगेट प्राइस 630/650 रुपये के आसपास है. 9-12 महीने के लिए इसे खरीदकर चलने की सलाह है.

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया को पसंद हैं ये 3 Midcap Stocks

1. Short Term- Redington

शॉर्ट टर्म में रेडिंग्टन को चुना है. इसमें मल्टी वीक ब्रेकआउट दिख रहा है. मंथली चार्ट पर भी फॉलिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट हुआ है. यह भी अच्छा पोटेंशियल रखता है. करंट में यह 180-181 के आसपास है. टारगेट प्राइस 215/225 पर रखेंगे और स्टॉपलॉस 165 पर रहेगा. 

2. Positional Term- CEAT

ऑटो एंसीलियरी टायर स्पेस का स्टॉक है सिएट. इस स्टॉक ने फरवरी, 2022 के हाई को भी क्रॉस कर लिया है. चार्ट को देखकर लगता है कि आने वाले वक्त में इसमें अच्छा अपसाइड मूव दिख सकता है. अभी यह 1849 के आसपास ट्रेड कर रहा है. टारगेट इसके लिए 1950/2000 रखेंगे, स्टॉपलॉस 1750/1790 पर रहेगा.

3. Long Term- Aegis Logistics Ltd

इस स्टॉक के वीकली चार्ट में राउंडिंग बॉटम पैटर्न दिख रहा है. स्टॉक में करेक्शन के बाद लोअर लेवल पर एकुमुलेशन हुआ है. शॉर्ट टर्म और नियर टर्म में पॉजिटिविटी बनी है तो ये आने वाले महीनों में काफी अच्छा मूव दिखा सकता है. इसका करंट लेवल 339 रुपये के आसपास है. इसका टारगेट प्राइस 440/460 पर रखा है. स्टॉपलॉस 330 पर रखेंगे.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें