झमाझम रिटर्न के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और फंडामेंटल्स
एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इन तीनों कंपनियों के फंडामेंटल्स को डीटेल में जानते हैं. साथ में एक्सपर्ट के दिए गए टारगेट प्राइस को भी समझेंगे.
Midcap Stocks to BUY: लगातार तीसरे दिन मिडकैप इंडेक्स में तेजी है और यह आधे फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. NIFTY Midcap 100 इंडेक्स ने आज 38815 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. इंडेक्स के शेयरों में 5 फीसदी तक बंपर तेजी है. निफ्टी भी तेजी के साथ 19450 के ऊपर कारोबार कर रहा है. तेजी के इस बाजार में ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. इन शेयरों में शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह है.
Ador welding Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए एडोर वेल्डिंग को चुना है. यह कंपनी इंडस्ट्रियल वेल्डिंग इक्विपमेंट्स बनाती है. कंपनी वर्ल्ड क्लास इन्वर्टर आधारित DC वेल्डर भी बनाती है. दोपहर में कारोबार के दौरान यह शेयर 2.25 फीसदी की तेजी के साथ 1165 रुपए (Ador welding share price today) के स्तर पर था. 52 वीक का हाई 1337 रुपए और लो 750 रुपए था. 40 से अधिक देशों में कंपनी के प्रोडक्ट्स मिलते हैं. वहां इनका अच्छा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है.
Ador welding Fundamentals
कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड करीब 27%, रिटर्न ऑन इक्विटी 19%, P/E रेशियो 27 के करीब है. कंपनी लगभग कर्जमुक्त है. बीते पांच सालों को प्रॉफिट CAGR 26.4% है. डिडिवेंड पे-आउट भी हेल्दी है. इसके लिए एक्सपर्ट ने 1290 और 1320 रुपए का टारगेट दिया है.
Greenpanel Industries Share Price Target
एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज (Greenpanel Industries) को चुना है. यह कंपनी प्लाईवुड, मीडियम डेनसिटी फाइबर बोर्ड (MDF) और अन्य अलाइड प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी के 3000 से अधिक आउटलेट हैं. दोपहर में यह शेयर करीब पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 345 रुपए (Greenpanel Industries share price today) के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 52 वीक का हाई 459 रुपए और लो 255 रुपए है. पोजिशनल टारगेट 370/380 रुपए का होगा. 325 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Greenpanel Industries Fundamentals
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 27 फीसदी, रिटर्न ऑन इक्विटी 24 फीसदी के करीब है. P/E 20 के करीब है. कंपनी ने अपने कर्ज को बहुत कम किया है. बीते पांच सालों का प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 450% से ज्यादा है. बता दें कि यह देश में सबसे बड़ी, एशिया की तीसरी सबसे बड़ी और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी MDF मैन्युफैक्चरर है. कंपनी का मार्केट शेयर इस सेगमेंट में 30% के करीब है. 460 के लेवल से यह स्टॉक अच्छा करेक्ट हुआ है. ऐसे में मिडकैप की रैली में इसका वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव है.
Radiant Cash Management Share Price Target
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने रेडिएंट कैश मैनेजमेंट को चुना है. यह शेयर तेजी के साथ 100 रुपए के स्तर पर है. एक्सपर्ट ने 1-3 महीने का टारगेट 115 रुपए का दिया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 117 रुपए और लो 87 रुपए है. बैंकों के लिए कैश मैनेजमेंट सर्विसेज में यह मार्केट लीडर है.
Radiant Cash Management Fundamentals
फंडामेंटल्स की बात करें तो रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 40% के करीब है. रिटर्न ऑन इक्विटी 34 फीसदी है. P/E रेशियो 17 है. बीते पांच सालों का प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 64% है. 3 साल का रिटर्न ऑन इक्विटी 30 फीसदी से ज्यादा है. 202% का हाई डिविडेंड पे-आउट रेशियो है. वर्किंग कैपिटल डेज 80 दिन से घटकर 62 दिनों पर आ गया है. इसका मतलब कंपनी को कैपिटल से रेवेन्यू जेनरेट करने में अब केवल 62 दिनों का वक्त लगता है जो पहले 80 दिन था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें