Best Midcap Stocks to BUY in 2024: इस साल मिडकैप ने आउटपरफॉर्म किया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने 46 हजार के पार न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. साल 2023 में इस इंडेक्स में 46% की जोरदार तेजी दर्ज की गई. क्वॉलिटी मिडकैप्स में अभी और मजबूती की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने 3 नगीने Midcap Stocks का चयन किया है. आइए इनमें निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

JK Tyre Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 में लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने टायर बनाने वाली कंपनी JK Tyre को चुना है. आज इस शेयर में साढ़े तीन फीसदी की तेजी है और यह 398 रुपए (JK Tyre Share Price) के स्तर पर है. इंट्राडे में 406 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. 380-385 रुपए के रेंज में खरीदारी करें. 350 रुपए पर सपोर्ट रहेगा और 440 रुपए का टारगेट दिया गया है. 2023 में इस स्टॉक ने 115 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Balaji Amines Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद स्पेशिएलिटी केमिकल स्टॉक Balaji Amines को चुना है. 2 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 2660 रुपए (Balaji Amines Share Price) के स्तर पर है. 2650-2660 रुपए के रेंज में इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है. 2550 रुपए का सपोर्ट रखना है. 2850 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस साल इस स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है. 

KRBL Share Price Target

एक्सपर्ट की तीसरी पसंद फूड प्रोसेसिंग कंपनी KRBL Ltd है. यह शेयर सवा तीन फीसदी की तेजी के साथ 372 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 365-368 रुपए के स्तर पर मजबूत हर्डल था जिसे इस स्टॉक ने तोड़ दिया है. अभी इस शेयर को खरीदें 360 रुपए का सपोर्ट रहेगा और 390 रुपए तक के स्तर देखने को मिल सकते हैं. साल 2023 में इस स्टॉक ने 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)