Midcap Stocks: 2 सालों में इस मिडकैप शेयर ने 200% किया परफॉर्म, ये 6 दमदार स्टॉक हैं एक्सपर्ट्स को पसंद
Best Midcap Stocks: मिडकैप शेयरों में दमदार रिटर्न मिल सकता है, अगर आप सही मिडकैप स्टॉक चुनें तो आपका पोर्टफोलियो आपकी बढ़िया कमाई करा सकता है.
Best Midcap Stocks: मिडकैप शेयरों में दमदार रिटर्न मिल सकता है, अगर आप सही मिडकैप स्टॉक चुनें तो आपका पोर्टफोलियो आपकी बढ़िया कमाई करा सकता है. मिडकैप इंडेक्स स्मॉल कैप की तुलना में ज्यादा स्थिर होते हैं और अगर शेयर बढ़िया परफॉर्म कर रहा हो, तो बाजार की उतार-चढ़ाव के अलग अपना बुल रन जारी रख सकते हैं. SPL Midcap Stocks में स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल्स और बढ़िया परफॉर्मेंस वाले शेयर चुनने में आपकी मदद करेंगे स्टॉक एक्सपर्ट्स. इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा और MOFSL की शिवांगी सारदा ने आज के लिए चुने हैं छह मिडकैप शेयर, जिनमें HEG Ltd, Century Ply, Grindwell Norton, Praj Industries, JK Paper और Aegis Logistics शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन शेयरों का टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा ने चुने हैं ये Midcap Stocks
1. Short Term- HEG Ltd
ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड बनाने और निर्यात करने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है. पांच साल पहले ग्लोबल शॉर्टेज हुआ था, जिसके बाद यह मल्टीबैगर हो गया था. लेकिन पिछले दो सालों में लगभग 50 पर्सेंट निगेटिव रिटर्न दे रहा था. अभी ट्रिगर है कि कंपनी की सब्सिडियरी ग्रेफाइट एनोड्स बनाने वाली है, जो लिथियम आयन के सेल्स में यूज होगा. अगले 5-7 सालों में फैसिलिटीज़ बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. ये PLI के अंडर भी आएगा. पेबैक पीरियड भी शॉर्ट है. स्टॉक ने बाउंसबैक किया था और अभी भी मोमेंटम है. यह अभी भी 1043 रुपये के लेवल पर चल रहा है. इसका टारगेट प्राइस 1150 पर रखा है.
2. Positional Term- Century Ply
प्लाईवुड्स में मार्केट लीडर है. डिमांड अभी थोड़ा कम था, लेकिन जनवरी से बढ़ने की उम्मीद है. टॉपलाइन बढ़ने वाला है क्योंकि इनके दो नए फैसिलिटी शुरू होने वाले हैं. Q4 बेहतर रह सकता है. अभी 521 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 630 पर टारगेट रहेगा.
3. Long Term- Grindwell Norton
कंपनी अब्रेजिव बिजनेस में मार्केट लीडर है. 26% मार्केट शेयर है. प्लास्टिक, सिरेमिक बिजनेस को बढ़ाने पर भी फोकस कर रही है. अगले तीन सालों में रेवेन्यू CAGR 21% और EBITDA CAGR 24% पर अनुमानित है. नेट डेट फ्री कंपनी है. डबल डिजिट रिटर्न रेशियो है. 1799 रुपये के आसपास करंट लेवल है. इसका टारगेट लेवल 2310 रुपये के आसपास रहेगा.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL की शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Praj Industries
शॉर्ट टर्म में प्राज इंडस्ट्रीज़ को चुना है. पिछले एक साल में यह स्टॉक डबल हुआ है. लगातार सपोर्ट बेस बाइंग दिख रही है. इसका करंट लेवल 360 पर है. टारगेट रहेगा 375 पर और स्टॉपलॉस 350 रखा है.
2. Positional Term- JK Paper
जेके पेपर में खरीदारी करके चलने की सलाह है. अभी हाल ही में करेक्शन देखने को मिला था. पिछले दो सालों में 200% परफॉर्म किया था. 414 के लेवल पर चल रहा है. इसका टारगेट 440 पर रहेगा. स्टॉपलॉस 400 पर रहेगा.
3. Long Term- Aegis Logistics
स्टॉक ने ईयरली बेसिस पर 60 पर्सेंट मूव किया है. लगातार हायर लोज़ बनाते जा रहा है. अपसाइड आ सकता है. 348 रुपये के लेवल पर चल रहा है. इसे 380 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें