टूटते बाजार में खरीदें ये क्वॉलिटी Midcap Stocks, 65% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट डीटेल
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स में जोरदारी बिकवाली देखी जा रही है. इस बिकवाली में क्वॉलिटी स्टॉक्स में निचले स्तर पर खरीदारी का मौका है. एक्सपर्ट ने 65% तक रिटर्न के लिए 3 शेयरों का चयन किया है.
Midcap Stocks to BUY: इस हफ्ते बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. मिडकैप्स में 4 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप और स्मॉलकैप पर दबाव ज्यादा है. मार्च के महीने में वैसे भी बाजार में वोलाटिलिटी ज्यादा रहती है. इस गिरावट को निवेशकों को मौके के रूप में देखना चाहिए और क्वॉलिटी शेयरों में खरीदारी की सलाह होती है. ICICI सिक्योरिटीज के जय ठक्कर ने 3 दमदार मिडकैप्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
CIE Automotive Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने ऑटो एंशिलियरी कंपनी CIE Automotive को चुना है. यह शेयर 435 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 580 रुपए और लो 331 रुपए है. एक्सपर्ट ने 368 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ अगले 9-12 महीने के लिए 630 रुपए का पहला और 710 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 65% ज्यादा है.
Greenply Industries Share Price Target
मीडियम टर्म के लिए एक्सपर्ट ने वुड्स प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Greenply Industries को चुना है. यह शेयर 230 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 280 रुपए है और ऑल टाइम हाई 401 रुपए का है. अगले 3-6 महीने के लिहाज से 187 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 315 रुपए का पहला और 350 रुपए का दूसरा टारगेट है. वर्तमान स्तर से यह करीब 53 फीसदी ज्यादा है.
Jamna Auto Share Price Target
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने एक और ऑटो कंपनी Jamna Auto को चुना है. यह शेयर 121 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 140 रुपए और लो 95 रुपए है. अगले 1-3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह है. 105 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 180 रुपए का पहला और 200 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 65 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)