Best Midcap Stocks to BUY: 10 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी के पहली मिडकैप इंडेक्स पहली बार 41 हजार के पार पहुंच गया है. इस साल अब तक इस इंडेक्स में 30 फीसदी का भारी उछाल दर्ज किया जा चुका है. इधर ओवरऑल बाजार का मूड भी पॉजिटिव है. लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 जांबाज Midcap Stocks को चुना है. जानिए इनके लिए शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म टारगेट क्या दिए गए हैं.

Chemcon Speciality Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए केमिकल सेक्टर से Chemcon Speciality को चुना है. यह शेयर 3.4 फीसदी की तेजी के साथ 313 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. HMDC केमिकल बनाने वाली यह देश की इकलौती कंपनी है जो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. इसके लिए एक्सपर्ट का टारगेट 400 रुपए का है. यह करीब 30% ज्यादा है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी की तेजी आई है.

MOIL Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने MOIL Ltd को चुना है. यह शेयर 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 240 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मिनिरत्न कंपनी है. इसका प्रोडक्ट मुख्य रूप से स्टील इंडस्ट्री को जाता है. 2030 तक कंपनी की योजना कैपेसिटी को ट्रिपल करने की है. एक्सपर्ट का टारगेट 320 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह 30% ज्यादा है.

BASF India Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने  BASF India को चुना है. यह शेयर 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 2819 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह पेस्टिसाइड्स और एग्रोकेमिकल्स बनाती है. एक्सपर्ट का टारगेट 3175 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह करीब 13% ज्यादा है. एक हफ्ते में इस शेयर में 7.3 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें