Best Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स ने पहली बार 60 हजार के ऐतिहासिक आंकड़े को पार किया है. बाजार का जोश इस समय हाई है. हर छोटी-मोटी गिरावट पर भर-भर कर खरीदारी होती है और इंडेक्स लगातार नया हाई बना रहा है. वैल्युएशन को लेकर कई स्टॉक्स में अन-कंफर्ट जरूर है जहां बचने की सलाह है. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए तीन स्टॉक्स को आपको लिए चुना है. इन कंपनियों का आउटलुक अच्छा है और वैल्युएशन के लिहाज से अभी भी अट्रैक्टिव हैं.

Anup Engineering Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Anup Engineering को चुना है जो 2260 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह कंपनी एनर्जी, ऑयल एंड गैस, केमिकल्स, पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री के लिए इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाती है. ऑपरेटिंग मार्जिन हेल्दी मेंटेन है. एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटी मजबूत है. अगले 9-12 महीने के लिए 2960 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह टारगेट 30% से ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 2412 रुपए का है जो इसने 6 सितंबर को बनाया था.

Keshav Cements Share Price Target

पोजिशनल तौर पर एक्सपर्ट ने अगले 3-6 महीने के लिए Keshav Cements को चुना है. पौन चार फीसदी की तेजी के साथ शेयर 245 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह टियर-3 सीमेंट कंपनी है जिसका अभी फोकस टियर-2 सीमेंट कंपनी बनने की है. कैपेसिटी एक्सपैंशन का प्लान है. फंडामेंटल मजबूत है और वैल्युएशन के लिहाज से काफी अट्रैक्टिव है. टारगेट प्राइस 310 रुपए का दिया गया है जो करीब 25-30% ज्यादा है.

Inox Green Energy Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने विंड पावर कंपनी Inox Green Energy को चुना है जिसका शेयर 220 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह कंपनी विंड पावर प्रोजेक्ट्स का ऑपरेशन देखती है. असेट लाइट मॉडलर पर इसका ऑपरेशन है.  इन-ऑर्गेनिक ग्रोथ पर कंपनी का फोकस है. Q2 में भी अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है. शॉर्ट टर्म का टारगेट 250 रुपए का बनता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)