Best Midcap Stocks: ये हैं 6 दमदार मिडकैप शेयर, एक्सपर्ट्स ने दी BUY की सलाह, चेक कर लें टारगेट प्राइस
Best Midcap Stocks: SPL Midcap Stocks में आपको कई शेयर कमाई के लिहाज से मिल सकते हैं. यहां स्टॉक एक्सपर्ट्स ने कंपनी और स्टॉक के फंडामेंटल्स को देखते हुए 6 दमदार मिडकैप शेयर चुने हैं, जिनमें आप दांव लगाकर चल सकते हैं.
Best Midcap Stocks: शेयर बाजार में पिछले ट्रेडिंग सेशंस में वॉलेटिलिटी के बावजूद मिडकैप इंडेक्स पर कई शेयरों ने अपनी मजबूती बनाए रखी है. दमदार नतीजों और सेक्टरों के रिवाइवल से मिडकैप इंडेक्स पर कई शेयरों में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है. अगर आपको लॉन्ग, शॉर्ट या पोजीशनल टर्म में तगड़ा मुनाफा चाहिए तो आप नीचे दिए गए स्टॉक में निवेश कर सकते हैं. SPL Midcap Stocks में आपको कई शेयर कमाई के लिहाज से मिल सकते हैं. यहां स्टॉक एक्सपर्ट्स ने कंपनी और स्टॉक के फंडामेंटल्स को देखते हुए 6 दमदार मिडकैप शेयर चुने हैं, जिनमें आप दांव लगाकर चल सकते हैं. आप नीचे उनके टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Grindwell Norton
बढ़िया कैपिटल गुड्स कंपनी है. अब्रेसिव सिरेमिक और इस तरह के प्रॉडक्ट बनाती है. परफॉर्मेंस लगातार अच्छा रहा है. चार्ट पैटर्न भी अच्छा दिख रहा है. स्टॉक 200 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट ले रहा है. टेक्निकल नजरिए से अच्छा बाउंसबैक आ सकता है. 2400 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
2. Positional Term- APL Apollo
अभी इस कंपनी के शानदार नतीजे रहे हैं. 34% का रेवेन्यू ग्रोथ और 33% का प्रॉफिट ग्रोथ था. कैपेक्स किया हुआ है. परफॉर्मेंस लगातार अच्छी रही है. स्टॉक 1179 के लेवल पर चल रहा है. इसे 1400 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.
3. Long Term- Craftsman Automation
ऑटोमेटिव सेगमेंट को इंजीनियरिंग सर्विसेज़ अप्लाई करती है. कोयंबटूर से काम करती है. जो ऑटो सेक्टर के अंदर जो रिवाइवल हो रहा है, उससे इस कंपनी को काफी फायदा हो सकता है. इसके तीन डिवीजन हैं, जिनमें अच्छा रेवन्यू रहा है. इसका स्टॉक प्राइस अभी 3397 के आसपास है. इसका टारगेट प्राइस 3925 पर रहेगा.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- KPI Green Energy
यह स्टॉक काफी स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड में है. लगातार अपने शॉर्ट और लॉन्ग मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है. मोमेंटम और ऊपर जा सकता है. 502-503 के आसपास चल रहा है. इसे 485 के स्टॉपलॉस के साथ 540/550 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलने की सलाह होगी.
2. Positional Term- Uniphos Enterprises
पोजीशनल कॉल में Uniphos Enterprises को चुना है. केमिकल की ट्रेडिंग कंपनी है. बेहतरीन फंडामेंटल्स हैं. लगभग जीरो डेट कंपनी है. कंपनी के इन्वेस्टमेंट की मार्केट वैल्यू है, स्टॉक के मार्केट कैप से तीन गुना ज्यादा 3500-3800 करोड़ पर है. 5 साल के प्रॉफिट का CAGR 38% है. चार्ट पर एक साल के कंसॉलिडेशन के बाद ब्रेकआउट दिखा है. स्टॉक अभी 169 पर है. 165 तक खरीदें. 148 के स्टॉपलॉस के साथ 200/220 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलने की सलाह रहेगी.
3. Long Term- NCC Ltd
लॉन्ग टर्म के लिए Nagarjuna Construction Company Ltd. को चुना है. 94 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. डाइवर्सिफाइड इंफ्रा कारोबार से जुड़ी है. काफी मजबूत फंडामेंटल्स दिख रहे हैं. .99 बुक वैल्यू पर ट्रेड करता है. टेक्निकल चार्ट पर रिवर्सल फॉर्मेशन बनता हुआ दिख रहा है. बाजार की वॉलेटिलिटी के बावजूद स्टॉक ने अपना गेन बनाए रखा है. लॉन्ग टर्म के लिए 84 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 125/140 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें