Best Midcap Stocks: इन मिडकैप शेयरों में जबरदस्त हलचल, बन रहे कमाई के मौके, देखें 6 स्पेशल स्टॉक के नाम और TGT
Best Midcap Stocks: मिडकैप इंडेक्स पर कई शेयर आने वाले ट्रेडिंग सेशंस में अच्छी कमाई कराने को तैयार दिख रहे हैं. इन शेयरों में शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए कई शेयरों में दांव लगाकर चल सकते हैं.
Best Midcap Stocks: मिडकैप इंडेक्स पर कई दमदार शेयरों में बाइंग दिख रही है, जिसके चलते कई शेयर आने वाले ट्रेडिंग सेशंस में अच्छी कमाई कराने को तैयार दिख रहे हैं. वहीं कई शेयर तीसरी तिमाही के नतीजों के दम पर बढ़त हासिल कर रहे हैं. शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए कई शेयरों में दांव लगाकर चल सकते हैं. SPL Midcap Stocks में हम ऐसे शेयर लेकर आए हैं, जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. स्टॉक एक्सपर्ट्स ने इन छह मिडकैप शेयरों पर BUY की सलाह दी है. इनपर टारगेट प्राइस भी बताया है. आप नीचे इन्हें चेक कर सकते हैं. आज के मिडकैप पिक्स सिद्धार्थ सेडानी और शिवांगी सारदा की ओर से चुने गए हैं, इनमें KPIT Technologies, Poly Medicure, Vinati Organics, Zomato Ltd और Poonawalla Fincorp के नाम शामिल हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सिद्धार्थ सेडानी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
1. Short Term- KPIT Technologies
शॉर्ट टर्म के लिए KPIT Technologies को चुना है. स्टॉक कल 770 पर था. आज 827 के के आसपास चल रहा है. इसका टारगेट प्राइस 850 पर रहेगा. तीसरी तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. पिछली 10 तिमाहियों से कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं. 150 से ज्यादा कंपनियों को इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देती है. टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 272 मिलियन डॉलर का है.
2. Positional Term- Poly Medicure
आईवी कैनुला बनाने वाली कंपनी है. इस सेगमेंट में दुनियाभर के बाजार के 10 फीसदी मार्केट शेयर है. सबसे बड़ी निर्यातक है. 110 देशों में निर्यातक करती है. 60% रेवेन्यू ग्लोबल मार्केट से आता है. मार्जिन 2 पर्सेंट से बढ़कर 24.9 पर्सेंट पर आया है. 300 करोड़ का कैपेक्स दे चुकी है. स्टॉक अभी 884 पर चल रहा है. इसका टारगेट प्राइस 1060 पर रखकर चलने की सलाह है.
3. Long Term- Vinati Organics
लॉन्ग टर्म के लिए लीडिंग स्पेशिलिटी केमिकल कंपनी है. ATBS (2-Acrylamido-2-methylpropane sulfonic acid) केमिकल बनाने में वर्ल्ड लीडिंग कंपनी है. IBB केमिकल में भी अच्छा काम कर रही है. बेहतरीन कंपनी है. मैनेजमेंट गाइडेंस में रेवेन्यू ग्रोथ, IMA ग्रोथ 20% पर, मार्जिन ग्रोथ 30% पर अनुमान है. आने वाले दो सालों में 29% CAGR का ग्रोथ दिख सकता है. स्टॉक अभी 1939 के आसपास चल रहा है. इसका टारगेट प्राइस 2545 रहेगा.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शिवांगी सारदा के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
1. Short Term- Zomato Ltd
वीकली फ्रेम में ब्रेकआउट के बाद शानदार अपसाइड मूव आ सकता है. डेली फ्रेम में भी यह स्टॉक काफी दिनों के रेंज से बढ़िया वॉल्यूम के साथ बाहर निकल रहा है. पिछले तीन दिनों में बाइंग दिखी है, जो जारी रह सकता है. इसके बाद क्विक अपमूव आ सकता है. अभी स्टॉक 56 के लेवल पर चल रहा है. स्टॉक 58-59 के लेवल पर जा सकता है. स्टॉपलॉस 55 का रहेगा.
2. Positional Term- Poonawalla Fincorp
यह स्टॉक काफी दिनों के रेंज से बाहर निकल रहा है. पिछले तीन सालों में आउटपरफॉर्म किया है. MSME के लोन प्रोवाइडर के लिए बजट भी पॉजिटिव ट्रिगर रहा है. अभी यह 300 के लेवल पर है. 287 के स्टॉपलॉस के साथ 333 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
3. Long Term- KPIT Technologies
लॉन्ग टर्म के लिए KPIT Technologies को चुना है. इस स्टॉक में ब्रेकआउट के बाद शानदार फॉलो-अप बाइंग दिख रही है. पिछले तीन महीनों से कंसॉलिडेटेड रेंज में चल रहा था. अब इससे निकलकर ऊपर चल रहा है. अभी यह 822 के आसपास चल रहा है. 895 का टारगेट प्राइस रहेगा. 795 का स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)