Defence PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय वोलाटिलिटी काफी हाई है. दो दिनों में निफ्टी में करीब 4-5% की तेजी दर्ज की गई, लेकिन आज दोपहर में यह 80 अंकों की गिरावट के साथ 24150 के नीचे कारोबार कर रहा है. यह बाजार इन्वेस्टर्स के लिए है, जिन्हें क्वॉलिटी स्टॉक्स को निचले भाव पर खरीदने पर फोकस करना चाहिए. आनंदराठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने मिडकैप सेगमेंट के 3 स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने डिफेंस सेक्टर की कंपनी  Cochin Shipyard को चुना है.

Cochin Shipyard Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए  Cochin Shipyard में खरीद की सलाह दी है. आज इस स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लगा है और यह 1432 रुपए है. अपने हाई से यह शेयर 55% करेक्ट हो चुका है. यह डिफेंस सेक्टर की कंपनी है जो शिपयार्ड बिजनेस में है. 8 जुलाई को स्टॉक ने 2980 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. इस करेक्शन में यह शेयर 22 नवंबर को 1265 रुपए तक फिसला. अपने हाई से यह शेयर 55-60% तक करेक्ट हुआ है. अगले 9-12 महीने के लिए 1800 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि 1200 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 30% से ज्यादा है.

LIC Share Price Target

पोजिशनल आधार पर LIC को चुना है. यह शेयर 900-905 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 1 अगस्त को स्टॉक ने 1222 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. इस करेक्शन में यह 21 नवंबर को 872 रुपए के स्तर तक फिसला था. अपने हाई से यह शेयर 23-25% करेक्ट हुआ है. 860 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1010 रुपए का टारगेट दिया गया है. टेक्निकल ऐनालिसिस की बात करें तो विकली चार्ट पर यह शेयर मल्टीपल सपोर्ट जोन के करीब है. इस रेंज से हर बार स्टॉक अच्छा बाउंस दिखाता है.

Nykaa Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Nykaa को चुना है. यह शेयर 165 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 230 रुपए का है जो इसने अगस्त में बनाया था. वहां से यह शेयर 30% करेक्टेड है. एक्सपर्ट ने कहा कि जब तक यह शेयर 170 के ऊपर नहीं जाता है तब तक खरीदारी नहीं करनी है. 159 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 190 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर मेजर ट्रेंडलाउन सपोर्ट पर है. शेयर में रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)