Bank Stocks to BUY: प्राइवेट सेक्टर के RBL Bank को लेकर ग्लोबल ऐनालिस्ट CITI की एक दमदार रिपोर्ट आई है. ब्रोकरेज इस बैंक स्टॉक को लेकर सुपर बुलिश है और अग्रेसिव टारगेट दिया है. फिलहाल यह शेयर 170 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है और 52 वीक्स लो के करीब है. ब्रोकरेज ने इसके लिए 255 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है जो वर्तमान स्तर से 48-50% ज्यादा है.

RBL Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी रिपोर्ट में CITI ने कहा कि असेट क्वॉलिटी पर दबाव है, लेकिन मैनेजमेंट का फोकस अब ग्रोथ की जगह ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स पर ज्यादा है. आने वाली तिमाही में लो डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है जो सालाना आधार पर Q2 में 15% था. अन सिक्योर्ड लेंडिंग में कमी देखी जा रही है जिससे असेट क्वॉलिटी को सपोर्ट मिलेगा. क्रेडिट कार्ड स्लिपेज में सुधार की उम्मीद दिख रही है, हालांकि यह अभी भी हाई है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIMs पर अभी दबाव बने रहने की संभावना है. Q3 में यह और घट सकता है.

RBL Bank Share Price History

RBL Bank का शेयर इस समय 170 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 11 जनवरी 2024 को स्टॉक ने 300 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 2 दिसंबर को इस स्टॉक ने 147 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया.  वहां से यह 14-15% आगे है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिए यह अच्छा रिस्क रिवॉर्ड वाला स्टॉक है. पिछले 3 महीने में इस स्टॉक ने 20% और इस साल अब तक 40% का निगेटिव रिटर्न दिया है.

RBL Bank Q2 Results

Q2 रिजल्ट की बात करें तो नेट इंटरेस्ट इनकम 9% के ग्रोथ के साथ 1615 करोड़ रुपए रहा था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24% ग्रोथ के साथ 910 करोड़ रुपए रहा था. NIMs यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.54% से घटकर 5.04% रहा था. ROA  0.64% और ROE 5.76% रहा जो एक साल पहले 1.00% और 8.38% था. कॉस्ट ऑफ फंड्स 6.3%  से बढ़कर 6.6% रहा. रीटेल एडवांस 15% ग्रोथ के साथ 87882 करोड़ रुपए और डिपॉजिट ग्रोथ 20% के साथ 107959 करोड़ रुपए रहा. CASA रेशियो 33.6% रहा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)