Bank Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार (9 सितंबर) को कमजोर शुरुआत हुई. हालांकि, कुछ देर बाद ही मार्केट में अच्छी रिकवरी आ गई. बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने बैंक शेयरों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इसमें SBI, Federal Bank समेत कई सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंकों को पसंदीदा पिक बनाया है. 

बैंकों पर क्या है नोमुरा की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोमुरा (Nomura) का कहना है, ब्याज दरों में कटौती से RoA (रिटर्न ऑन एसेट) पर असर देखने को मिल सकता है. NIM के आधार पर ही केवल बैंकों में एलोकेशन न करें. ब्याज दरों में 50 bps की कट से बड़े प्राइवेट बैंकों का NIM में 15-20 bps की कटौती का अनुमान है. छोटे प्राइवेट बैंकों के NIMs पर कम असर होगा. RBI के ACCOMODATIVE स्टान्स होने से डिपाजिट ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है. बैंकों के CASA रेश्यो में 1% के सुधार से NIMs में 4-5 bps का उछाल संभव है. प्राइवेट बैंकों की वैल्यूएशन आकर्षक है. 

Nomura: टॉप पसंदीदा शेयर

  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • ICICI बैंक
  • SBI
  • FEDERAL बैंक

Nomura: SBI, Axis, Bank of Baroda पर टारगेट 

SBI

नोमुरा ने SBI पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1030 से घटाकर 980 किया है. 

Axis Bank

नोमुरा ने Axis Bank पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1435 से घटाकर 1370 किया है. 

Bank of Baroda

नोमुरा ने Bank of Baroda पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 310 से घटाकर 280 किया है. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)