Bank Stocks to buy: शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिना जोरदार तेजी है. सेंसेक्‍स और निफ्टी ने नया हाई बनाया.  बाजार की इस तेजी में बैंक शेयरों में भी मूवमेंट है. प्राइवेट सेक्‍टर के IDFC फर्स्‍ट बैंक (IDFC First Bank) में सोमवार (8 अप्रैल) को शुरुआती सेशन में 3.5 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. ग्‍लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने बैंक शेयर पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. बीते एक साल में यह बैंक शेयर 50 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा चुका है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक हाई ग्रोथ के लिए तैयार है. 

IDFC First Bank: ₹100 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jefferies ने IDFC फर्स्‍ट बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 100 रुपये रखा है. 5 अप्रैल 2024 को शेयर 81 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 24 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है. बीते सालभर में यह शेयर निवेशकों को 50 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. जबकि इस साल अब तक शेयर में करीब 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई 100.74 और लो 53.35 है. जबकि बैंक का मार्केट कैप 58,630 करोड़ से ज्‍यादा है. 

IDFC First Bank: Jefferies क्यों हुआ बुलिश 

जेफरीज का कहना है कि बैंक आगे अच्‍छी ग्रोथ दिखा सकता है. FY25 की दूसरी छमाही से बैंक की ऑपरेशनल क्षमता का असर दिखाई देने लगेगा. 28% EPS CAGR है. ROA (रिटर्न ऑन एसेट्स) सुधरकर 1.5 फीसदी और ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 14 फीसदी हो गया है. ROA, ROE में सुधार से आगे शेयर की रीरेटिंग हो सकती है. रेट्स में गिरावट से बैंक को अपने पीयर्स में ज्‍यादा होने की उम्‍मीद है. कैपिटल जुटाने की बैंक की क्षमता पर नजर होगी. शेयर की वैल्‍युएशन आकर्षक है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)