Bank Stocks to Buy: शेयर बाजार में सोमवार (29 जनवरी) को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. घरेलू बेंचमार्क इंडेक्‍स 1.5 फीसदी से ज्‍यादा की जोरदार बढ़त लेकर बंद हुआ. इसमें स्‍मॉल फाइनेंस बैंक उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) भी नतीजों के बाद ब्रोकरेज की रडार पर आया है. आज यह शेयर 1 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan SFB) पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. 

Ujjivan SFB Share Target 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद Ujjivan SFB पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 64 रुपये रखा है. 29 जनवरी 2024 को शेयर 55.30 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे 16 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न आ सकता है. बीते एक साल में यह बैंक शेयर मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. निवेशकों को इस अवधि में 100 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. 

Ujjivan SFB: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Ujjivan SFB का सभी प्रोडक्‍ट से दमदार डिमांड रही है. नए प्रोडक्‍ट्स से मीडियम टर्म में कंपनी के ग्रोथ मोमेंटम को सपोर्ट मिलना चाहिए. बैंक का फोकस मजबूत रिटेल डिपॉजिट के साथ-साथ CASA रेश्‍यो को बूस्‍ट देने पर है. इसस नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन्‍स (NIMs) को भी सपोर्ट मिलने की उम्‍मीद है. पोर्टफोलियो मिक्‍स से NIMs दायरे में रहेगा. NIM के दबाव के बावजूद FY26E में ऑपेक्‍स रेश्‍यो 50-52% हो सकता है. साथ ही इसी अवधि में सामान्‍य क्रेडिट कॉस्‍ट के सपोर्ट से 2.9-3%/24-25% का RoA/RoE हो सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)