Bank Stock to Buy: ग्‍लोबल टेंशन के चलते घरेलू बाजारों में भारी बिकवाली के बीच मंगलवार (16 अप्रैल) को प्राइवेट सेक्‍टर के बैंकिंग शेयर IDFC First Bank में 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई. इस बैंक शेयर में खरीदारी का अच्‍छा मौका बन रहा है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने IDFC फर्स्‍ट बैंक में निवेश की सलाह दी है. सालभर में करीब 55 फीसदी की तेजी दिखा चुके इस बैंक शेयर में फिर रैली आ सकती है. 

IDFC First Bank: ₹100 तक जाएगा शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफरीज ने  IDFC First Bank पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 100 रुपये रखा है. 15 अप्रैल को स्‍टॉक 82 के लेवल पर सेटल हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है.

जेफरीज का कहना है, डिपॉजिट फ्रेंचाइजी, टेक प्‍लेटफॉर्म एंड डिस्ट्रिब्‍यूशन पर कंपनी ने अच्‍छा काम किया है. कॉस्‍ट टू इनकम रेश्‍यो (C/I ratio), क्रेडिट कॉस्‍ट और कैपिटल जरूरतों में गिरावट की रफ्तार को लेकर ज्‍यादा आशंकाएं थीं. ऑपरेटिंग खर्चों के आधार देखें तो क्रेडिट कार्ड बिजनेस के टर्नअराउंड से फायदा दिखाई दे रहा है. नए ब्रांच खोलने पर खर्च है. क्रेडिट कॉस्‍ट FY24 के 1.3 फसीदी से बढ़कर FY27 में 1.8 फीसदी हो गई है. रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) बढ़कर 1.5 फीसदी हो गया है. 

IDFC First Bank: कैसी है 1 साल की परफॉर्मेंस

IDFC First Bank में बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को 55 फीसदी रिटर्न मिला है. इस साल अब तक शेयर में 6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न है, जबकि पिछले 1 महीने में 5 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. मंगलवार को शेयर में तेजी रही. कारोबारी सेशन में स्‍टॉक 1 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)