₹2000 के पार जाएगा ये Bank Stock, नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश; कहा- खरीद लें
Bank Stock to Buy: चौथी तिमाही (Q4FY24) के दौरान बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत हुई है. ब्रोकरेज शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
Bank Stock to Buy: मार्च तिमाही के नतीजों के बाद प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही (Q4FY24) के दौरान बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत हुई है. शुक्रवार (26 अप्रैल) इंडसइंड बैंक में हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. हालांकि मार्केट में बिकवाली के दबाव का असर बैंक शेयर पर पड़ा और करीब 2 फीसदी टूट गया.
IndusInd Bank: ₹2000 के पार जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकेरज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने इंडसइंड बैंक पर 'ओवरवेट' की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 1925 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च तिमाही के दौरान एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. रिटेल डिपॉजिट और लोन ग्रोथ मजबूत है. हालांकि NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) अनुमान से कम रहा. CET-1 रेश्यो 15.8% और LCR 118% फीसदी के साथ बैलेंस शीट मजबूत है. F25/F26 के लिए EPS 2 फीसदी EPS घटाया है.
जेफरीज (Jefferies) ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि टारगेट 2070 की बजाय 1940 किया है. CLSA ने खरीदारी की राय बरकरार रखी है. टारगेट 2000 से घटाकर 1900 किया है. गोल्डमैन सैक्स ने भी खरीदारी के लिए कहा है. टारगेट 1747 से ढ़ाकर 1748 किया है.
Citi ने इंडसइंड बैंक पर 2010 के लक्ष्य के साथ BUY की रेटिंग दी है. HSBC ने भी खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 2030 से घटाकर 2020 किया है. मैक्वायरी ने 1900 के लक्ष्य के साथ 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है.
IndusInd Bank: कैसे रहे Q4 नतीजे
इंडसइंड बैंक का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 2041 करोड़ रुपये से बढ़कर 2347 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही आधार पर कंपनी का ग्रॉस एनपीए बिना बदलाव के 1.92 फीसदी रहा. नेट एनपीए बिना बदलाव के 0.57 फीसदी (QoQ) है. बैंक की नेट इंटरस्ट इनकम (NII) 4669 करोड़ रुपये से बढ़कर 5376 करोड़ रुपये (YoY) हो गई है. मार्च तिमाही में इंडसइंड बैंक का प्रोविजन सालाना आधार पर 1030 रुपये से घटकर 899 करोड़ रुपये हो गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)