हफ्तेभर में इस Tyre Stock ने दिलाया मोटा मुनाफा, नतीजों के बाद 13% उछला; जानें खरीदें या नहीं
Nomura ने Balkrishna Industries पर अपनी रेटिंग को "Reduce" से अपग्रेड कर "Buy" कर दिया है. और लक्ष्य 2265 से बढ़ाकर 3230 कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि उसने अनुमान से बेहतर नतीजे और आगे के मजबूत आउटलुक के चलते व्यू अपग्रेड किया है.
टायर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Balkrishna Industries के स्टॉक ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद जबरदस्त तेजी दिखाई है. कंपनी का स्टॉक मंगलवार को लगभग 10 पर्सेंट की उछाल लेते हुए अपने 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया. स्टॉक दिन में 01:25 के आसपास 9.77 फीसदी की उछाल के साथ 3,071 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था. स्टॉक में तेजी कंपनी के मजबूत नतीजों और ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से अपना रुख अपग्रेड करने के बाद आया है.
Balkrishna Industries ने अनुमान से बेहतर नतीजे दिए
नतीजों के बाद 2 दिन में Balkrishna Industries का स्टॉक 13% उछला है. वहीं, 5 दिनों के भीतर ये स्टॉक 24 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. यानी कि एक हफ्ते की ट्रेडिंग में स्टॉक ने मोटा रिटर्न दिया है. 14 मई को स्टॉक 2,465 रुपये पर था, और अब ये 3,071 पर चल रहा था. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. 10 तिमाही के ऊपरी स्तर पर मार्जिन (25%) आया है. मैनेजमेंट कॉमेंट्री में कहा गया है कि FY25 में FY24 की तरह वॉल्यूम ग्रोथ रहेगी.
Particulars Q4FY24 Growth (YoY)
Volume +13%
Revenue +15.3%
EBITDA +41.1%
PAT +88%
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ब्रोकरेज ने अपग्रेड किया व्यू
Nomura ने Balkrishna Industries पर अपनी रेटिंग को "Reduce" से अपग्रेड कर "Buy" कर दिया है. और लक्ष्य 2265 से बढ़ाकर 3230 कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि उसने अनुमान से बेहतर नतीजे और आगे के मजबूत आउटलुक के चलते व्यू अपग्रेड किया है. Agricultural सेक्टर में रिकवरी से रिप्लेसमेंट डिमांड बढ़ेगी. रिप्लेसमेंट वॉल्यूम का कंपनी के कुल वॉल्यूम में 71% हिस्सा है. H2FY25 से मज़बूत रिकवरी की उम्मीद भी है. आगे और प्राइस हाइक लेने से मार्जिन सुधरेंगे. ऐसी खबरें आ रही हैं कि टायर कंपनियां जल्द ही कीमतें बढ़ा सकती हैं.
01:48 PM IST