बाजार खुलने पर शॉर्ट टर्म के लिए इन 3 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, अगले 3 हफ्ते में होगी बंपर कमाई
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने पिछले हफ्ते तीन शेयरों में अगले तीन हफ्ते के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. ये शेयर दिए गए प्राइस के करीब हैं और वर्तमान स्तर से 10 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया गया है.
बीते 9 कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में तेजी है. इस तेजी में सेंसेक्स में 2800 अंकों से अधिक उछाल आया है. बीते हफ्ते सेंसेक्स 60431 और निफ्टी 17828 अंकों पर बंद हुआ. बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव है. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो कई फैक्टर्स अहम योगदान देंगे. WPI का डेटा, कंपनियों की चौथी तिमाही के रिजल्ट, ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट और विदेशी निवेशकों का मूवमेंट, ये तमाम फैक्टर्स बाजार के आउटलुक को सेट करेंगे. एक्सिस डायरेक्ट ने तीन शेयरों में अगले तीन हफ्ते के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. इनमें 10 फीसदी तक तेजी का टारगेट दिया गया है.
Mahindra and Mahindra में 10 फीसदी अपसाइड का अनुमान
Mahindra and Mahindra का शेयर बीते हफ्ते 1204 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने अगले तीन हफ्ते का टारगेट 1325 रुपए और स्टॉपलॉस 1145 रुपए का दिया है. अपसाइड टारगेट 10 फीसदी है. इस स्टॉक में बीते हफ्ते 2.84 फीसदी और एक महीने में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है. ब्रोकरेज ने 12 अप्रैल को यह टारगेट दिया है.
Escorts के लिए 2070 रुपए का टारगेट
Escorts Kubota Limited में 11 अप्रैल को खरीदारी की सलाह दी गई थी. टारगेट 2070 रुपए का दिया गया था. बीते हफ्ते यह शेयर 4.84 फीसदी उछाल के साथ 1962 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. अभी भी इसमें 100 रुपए का अपसाइड है. गिरावट की स्थिति में 1780 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
PSP Projects के लिए 752 रुपए का टारगेट
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
PSP Projects का शेयर बीते हफ्ते 684 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगेट 752 रुपए और 648 रुपए का स्टॉपलॉस रखा है. टारगेट प्राइस करीब 10 फीसदी ज्यादा है. यह रेकमेंडेशन भी 11 अप्रैल को दिया गया था. इस स्टॉक में बीते हफ्ते 1.06 फीसदी और एक महीने में 1.57 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:44 PM IST