Auto Stock पर कवरेज की शुरुआत, ₹550 का मिला पहला टारगेट; 3 साल में दिया 330% रिटर्न
Auto Stock to BUY: ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने Minda Corp Share में कवरेज की शुरुआत की है. यह शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर है. ब्रोकरेज ने बड़ा टारगेट दिया है.
Auto Stock to BUY: साल 2023 ऑटो कंपनियों के लिए शानदार रहा. SIAM की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, पिछले साल पहली बार पैसेंजर व्हीकल की होलसेस 40 लाख के पार पहुंचा. निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने दमदार 45 फीसदी का रिटर्न दिया. आगे भी यह सेक्टर अच्छा करने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म ने ऑटो एंशिलियरी कंपनी Minda Corp Share में कवरेज की शुरुआत की है. यह शेयर 392 रुपए पर बंद हुआ और इंट्राडे में न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.
बीते 3 सालों का ग्रोथ इंडस्ट्री से बेहतर रहा
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने Minda Corp में कवरेज की शुरुआत की है. यह टू-व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल, ट्रैक्टर वायरिंग हार्नेस का टॉप मैन्युफैक्चरर है. FY20-23 के बीच सेल्स का औसत ग्रोथ 25 फीसदी रहा है जो इंडस्ट्री से बेहतर है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ कंपनी तेजी से शिफ्ट हो रही है. बिजनेस मॉडल रोबूस्ट है और मजबूत ग्लोबल टाई-अप्स का फायदा मिल रहा है.
कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार
ब्रोकरेज का मानना है कि ग्रोथ का मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है. FY23–26 के बीच कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA का औसत ग्रोथ 13%/18% रहने की उम्मीद है. रिटर्न ऑन इन्वेस्टेड कैपिटल 18% रहने की उम्मीद है. अप्रैल 2022 से कंपनी को 2600 करोड़ रुपए से ज्यादा का बड़ा ऑर्डर मिला है.
Minda Corp Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, होंडा, अशोक लीलैंड जैसी दिग्गज कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. EV सेगमेंट का रेवेन्यू में योगदान तेजी से बढ़ रहा है. तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने कवरेज की शुरुआत की है और पहला टारगेट 550 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह 33 फीसदी ज्यादा है.
Minda Corp Share Price History
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में मिंडा कॉर्प का शेयर 392 रुपए पर बंद हुआ और इंट्राडे में 408 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 9400 करोड़ रुपए के करीब है. तीन महीने में इस स्टॉक में 13 फीसदी, एक साल में 82 फीसदी और तीन साल में 330 फीसदी का बंपर उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:55 PM IST