शेयर बाजार में नतीजों के सीजन के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. कंपनियां दमदार नतीजों के साथ धमाकेदार डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. इससे निवेशकों को बंपर मुनाफा भी हो रहा है. मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान करने वाली 5 कंपनियों में Ashok Leyland, NMDC, Fortis Health, Amara Raja और JSW Energy के शेयर शामिल हैं, जिन्होंने निवेशकों के लिए हर शेयर पर 320% के डिविडेंड का ऐलान किया है. 

Amara Raja Batteries Dividend

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैट्री बनाने वाली कंपनी ने मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया. कंपनी को 139.42 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 98.85 करोड़ रुपए थी. दमदार नतीजों के साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके तहत 320% के डिविडेंड को मंजूरी मिली है. बोर्ड ने 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 3.2 रुपए प्रति शेयर को मंजूरी दी है. डिविडेंड की रकम पर अंतिम फैसला AGM में होगी. सालाना बैठक के 30 दिन के भीतर डिविडेंड की रकम निवेशकों के खाते में आ जाएगी. 

Ashok Leyland Dividend

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 260% के डिविडेंड का ऐलान किया है. यानी निवेशकों को हर शेयर 2.60 रुपए का डिविडेंड प्रॉफिट मिलेगा. बता दे कि कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 751 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जबकि सालभर पहले की समान अवधि में कंपनी को 901 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. कामकाजी मुनाफे में 64 फीसदी की पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली. 

NMDC Dividend

सरकारी कंपनी को मार्च तिमाही में 2277 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि पिछले साल की समान अवधि में 1862 करोड़ रुपए था. यानी सालाना आधार पर मुनाफा 22 फीसदी बढ़ा है. अच्छे नतीजों के चलते कंपनी ने 285 फीसदी के मजबूत डिविडेंड का भी ऐलान किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 2.85 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. 

Fortis Healthcare Dividend

हेल्थकेयर कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड की मंजूरी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक 10 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 1 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी है. इस लिहाज से निवेशकों को हर शेयर 10 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 59 फीसदी बढ़कर 138.3 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 87.03 करोड़ रुपए था. 

JSW Energy Dividend

एनर्जी सेक्टर की कंपनी ने 23 मई को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. इसके साथ ही कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 2 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी भी दी है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 20 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. जनवरी से मार्च की अवधि में कंपनी को 272 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 864.35 करोड़ रुपए थी. यानी सालाना आधार पर प्रॉफिट 68.53 फीसदी घटा है.