Anil Singhvi Stocks to BUY: विकली एक्सपायरी के दिन बाजार पर दबाव देखा जा रहा है. निफ्टी 90 अंकों की गिरावट के साथ 23600 की रेंज में कारोबार कर रहा है. बाजार का टेक्निकल स्ट्रक्चर इस समय वीक हो गया है. मोमेंटम, सेंटिमेंट पहले से कमजोर है. शॉर्ट टर्म में और गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे बाजार में ट्रेडर्स के लिए Swiggy और Navin Fluorine को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट्स दिए गए हैं.

Swiggy Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Swiggy के लिए 485 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 499 रुपए का पहला, 505 रुपए का दूसरा और 512 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है.  एक और ग्लोबल ऐनालिस्ट ने कवरेज की शुरुआत की है. Bernstein ने स्विगी के लिए BUY की रेटिंग और 635 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर 500 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 617 के लेवल से यह यहां तक करेक्ट हुआ है और बायर्स के लिए अट्रैक्टिव भाव पर मिल रहा है.

Navin Fluorine Swiggy Share Price Target

Navin Fluorine के फ्यूचर्स में खरीद की सलाह है. 3460 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 3530 रुपए का पहला और 3575 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. शेयर ने आज सारे टारगेट्स हिट कर दिए हैं. 13% की तेजी के साथ यह 4000 के पार कारोबार कर रहा है.