Stocks to Buy: ग्लोबल बाजारों में एक्शन के बीच घरेलू शेयर बाजारों में लिस्टेड कंपनियों के तिमाही अपडेट आ रहे हैं और अब तो तिमाही नतीजों का सिलसिला भी शुरू हो रहा है. ऐसे में स्टॉक्स पर भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. बाजार में आज ग्लोबल ट्रिगर्स तो पॉजिटिव ही दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बढ़िया स्टॉक्स में दांव लगाने का सही मौका है. ट्रिगर्स के चलते आज कुछ शेयरों पर BUY की राय आ रही है. खासकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से स्टॉक्स पर खरीदारी की राय आ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ब्रोकरेज एक्शन के ट्रिगर्स वाले 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.

Buy PB Fintech:

PB Fintech में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1640 रुपये पर रखना है और टारगेट प्राइस 1670, 1685, 1700 पर रहेगा. न्यू एज कंपनियों पर हमारी बुलिश राय बन रही है. खासकर, इंश्योरेंस सेक्टर अभी बहुत मजबूत दिख रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने इस स्टॉक पर Outperform की रेटिंग को बरकरार रखते हुए 1720 का टारगेट दिया है.

Buy One 360 Wam:

One 360 Wam में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 995 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1022, 1035, 1050 पर रखा है. वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ब्रोकरेज फर्म UBS ने इसपर UBS ने खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 1250 का टारगेट दिया है.