Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में लिस्टेड कंपनियां पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर रही हैं. कल Tata Group की दिग्गज कंपनी TCS ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए, जो अच्छे रहे हैं. इससे आईटी सेक्टर के शेयरों के लिए अच्छा आउटलुक बन रहा है. आज आईटी शेयरों में अच्छी तेजी भी दिख सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में अगर ट्रेडर्स-इन्वेस्टर्स इस बुलिश राय का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप बढ़िया स्टॉक्स लेकर चल सकते हैं. अनिल सिंघवी ने अपने Stock of the Day में ऐसे ही स्टॉक को चुना है.

Buy LTI Mindtree Futures:

मार्केट गुरु ने LTI Mindtree में खरीदारी की सलाह दी है. आपको 5380 पर स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 5485, 5520 पर रहेगा. TCS के दमदार नतीजों के चलते आईटी स्टॉक्स के लिए पॉजिटिव ट्रिगर आ रहा है. इसके अलावा, LTI Mindtree के नतीजे भी दमदार रह सकते हैं, जिससे यहां बुलिश राय बन रही है.

TCS Q1 Results

TCS की आय तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.2% बढ़ी है. Q4FY24 के 61,237 करोड़ मुकाबले पहली तिमाही में ये 62,613 करोड़ पर रही है. अनुमान 62,280 करोड़ का था. EBIT पर अनुमान 15,280 करोड़ का था तो ये Q4FY24 में 3% गिरकर 15,442 पर आया है. मार्जिन में भी गिरावट है. Q4FY24 में ये 26% पर था, जोकि अब घटकर 24.7% पर आया है. अनुमान 24.5% का था. कंपनी का PAT यानी नेट प्रॉफिट 12,040 करोड़ रहा है, जोकि Q4FY24 के 12,434 करोड़ से 3% घटा है. अनुमान 12,050 करोड़ का लगाया गया था.

मैनेजमेंट ने कहा कि इंडस्ट्री और मार्केट में ऑल राउंड ग्रोथ के साथ नए फाइनेंशियल ईयर की अच्छी शुरुआत हुई है. पहली तिमाही में वेतन में बढ़ोतरी के बावजूद ऑपरेटिंग मार्जिन मजबूत है.