Anil Singhvi Stocks to BUY: शेयर बाजार में लाइफ हाई वाली तेजी में डिफेंस, रेलवे और PSU Stocks जैसे सेक्टरों पर लगातार नजर बनी हुई है. डिफेंस और रेलवे स्टॉक्स में मजबूती तो दिख ही रही है, सेक्टर के लिए आउटलुक भी बहुत मजबूत है. ऐसे में पोर्टफोलियो में कुछ बेहतरीन शेयर शामिल करने का समय है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने Stocks of the Day में इन्हीं दो सेक्टरों के शेयर चुने हैं, पहला स्टॉक है- HAL और दूसरा है RVNL. आप इनके लक्ष्य और स्टॉपलॉस नीचे चेक कर सकते हैं.

Buy HAL Futures:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HAL यानी Hindustan Aeronautics Ltd. के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 5150 पर रखना है. टारगेट प्राइस 5270, 5325, 5390 पर रहेगा. कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 156 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स के लिए 45,000 करोड़ का खरीद प्रस्ताव मिला है. कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 156 LCH का खरीद प्रस्ताव जारी है. ये IA के 90 और IAF के लिए 66 LCH खरीदेगी.

अनिल सिंघवी ने कहा कि डिफेंस स्टॉक्स में आगे बहुत बड़ी तेजी दिखने वाली है. साथ ही HAL पोर्टफोलियो में 10 साल तक रखने वाला स्टॉक है.

Buy RVNL:

कैश मार्केट में RVNL यानी Rail Vikas Nigam Ltd. के शेयर खरीदने की सलाह है. स्टॉपलॉस 386 पर रखना है और टारगेट प्राइस रहेगा- 395, 399, 407. रेलवे शेयरों में अभी बहुत मजबूती दिख रही है. खासकर RVNL को पिछले कुछ वक्त में लगातार कई ऑर्डर मिले हैं, जिसके चलते स्टॉक में अच्छा मोमेंटम है. कंपनी ईस्ट कोस्ट रेलवे से 160 करोड़ के प्रोजेक्ट की L1 बिडर घोषित हुई है. इसे ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम के लिए L1 बिडर घोषित किया गया है. कंपनी को 24 महीने में ऑर्डर पूरा करना है.