मुनाफे की कर लें तैयारी, खरीद लें ये 2 शेयर, अनिल सिंघवी ने 5 Stocks पर दी BUY-SELL की राय
Stocks to Buy-Sell: आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने फ्यूचर्स में 5 शेयरों पर अपनी राय दी है. इन पांचों ने ही अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. Apollo Hospital और Muthoot Finance में जहां खरीदारी की राय बन रही है. वहीं, MFSL, PEL और Hero MotoCorp में बिकवाली की राय
Stocks to Buy-Sell: घरेलू शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे आने जारी हैं और कुछ कंपनियां बेहतर प्रदर्शन दिखा रही हैं, तो अधिकतर कंपनियों का प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक नहीं आ रहा. इसके बाद निवेशकों को इन शेयरों में खरीदारी करनी है या बिकवाली, कमाई के लिए ये स्ट्रैटेजी बनाना जरूरी है. कुछ शेयरों में अच्छे नतीजों के दम पर खरीदारी की राय बन रही है, वहीं कमजोर नंबर दे रही कंपनियों के स्टॉक पर बिकवाली की राय आ रही है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने फ्यूचर्स में 5 शेयरों पर अपनी राय दी है. इन पांचों ने ही अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. Apollo Hospital और Muthoot Finance में जहां खरीदारी की राय बन रही है. वहीं, MFSL, PEL और Hero MotoCorp में बिकवाली की राय है.
Buy Apollo Hospital Futures:
Apollo Hospital के फ्यूचर्स में खरीदारी करके चलने की सलाह है. इसपर स्टॉपलॉस 6550 रुपये पर रखना है और टारगेट प्राइस 6660, 6700, 6745 पर रखना है. कंपनी ने ओवरऑल बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. इनका मजबूत मोमेंटम लगातार जारी है. आय 15.1% और शुद्ध लाभ 83% बढ़ा है. मार्जिन बढ़कर 13.3% पर है.
Buy Muthoot Finance Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Muthoot Finance के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1840 रुपये पर है. और टारगेट प्राइस 1885, 1905, 1920 पर रखना है. कंपनी ने ऑपरेशनली बहुत मजबूत नंबर दिखाई है. इनकी मजबूत गोल्ड लोन ग्रोथ रही है. NII 22% बढ़ा है. PAT 11% बढ़ा है. स्टैंडअलोन लोन AUM 25%( YoY) बढ़ा है, जोकि अबतक सबसे ऊंचे स्तर पर है. Gold Loan AUM भी 23% की तेजी के साथ सर्वोच्च स्तर पर है.
Sell MFSL Futures:
Max Financial Services के फ्यूचर्स में बिकवाली करनी है. स्टॉपलॉस 1075 रुपये पर रखना है. टारगेट प्राइस 1025, 985 पर रखना है. कंपनी ने सभी पैरामीटर्स पर खराब नतीजे दिए हैं. VNB मार्जिन भी बहुत कमजोर है.
Sell PEL Futures:
Piramal Enterprise के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 1010 रुपये पर रखिए और टारगेट प्राइस 955, 940, 920 पर रखना है. कंपनी ने अनुमान से बहुत कमजोर नतीजे पेश किए हैं. हर सेगमेंट में आपको ग्रोथ घटती दिखाई दी है.
Sell Hero Moto Futures:
Hero MotoCorp के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय बन रही है. स्टॉपलॉस 5310 पर रखना है. टारगेट प्राइस 5200, 5165 पर रहेगा. कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर रही है और इनपर प्राइसिंग प्रेशर बना हुआ है.
09:15 AM IST